Today Five Big News: दिल्ली के मुख्यमंत्री को लेकर भाजपा विधायक दल की आज शाम को बैठक होगी। नए सीएम के 20 फरवरी को 10 से 11 बजे के बीच रामलीला मैदान में शपथ लेने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री पद को लेकर कई नेताओं के नाम मीडिया में आगे चल रहे हैं। चर्चा है कि आज शाम तक मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान हो जाएगा।

Supreme Court: सुप्रीम कोर्ट आज सीईसी, ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर सुनवाई करेगा। 18 फरवरी, 2025 को शीर्ष अदालत ने कहा कि वह 19 फरवरी को 2023 कानून के तहत सीईसी और ईसी की नियुक्तियों के खिलाफ याचिकाओं पर प्राथमिकता के आधार पर सुनवाई करेगा।

RSS New Headquarters Keshav Kunj: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के नए कार्यालय परिसर ‘केशव कुंज’ का आज दिल्ली में उद्घाटन किया जाएगा। कार्यालय के नए भवन का उद्घाटन आज दोपहर 3 बजे के आसपास होगा। संघ प्रमुख मोहन भागवत इसका उद्घाटन करेंगे। इस मौके पर संघ के प्रचारक और बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे। केशव कुंज के उद्घाटन में बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे। इसमें गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शिरकत करेंगे।

कौन होगा दिल्ली का अगला मुख्यमंत्री? आज BJP विधायक दल की बैठक में होगा फैसला

Rajasthan Budget 2025: राजस्थान की भजनलाल सरकार 2025-2026 के वित्तीय वर्ष के लिए आज बजट पेश करेगी। राज्य की वित्त मंत्री दीया कुमारी राजस्थान विधानसभा के सदन में बजट पेश करेंगी। सुबह 11 बजे यह बजट पेश किया जाएगा। इस दौरान सदन में प्रश्न काल भी नहीं होगा। सदन के कार्यवाही स्थगित होने के बाद कार्य सलाहकार समिति की बैठक होगी। इसके अलावा विधानसभा में सुबह 10 बजे कांग्रेस विधायक दल की भी बैठक होगी।

Mahakumbh 2025: महाकुंभ के आखिरी सात दिन बचे हैं। इस बीच राज्य सरकार ने साफ कहा है कि महाकुंभ का कोई विस्तार नहीं किया जाएगा। वहीं महाकुंभ भगदड़ को लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट आज सुनवाई करेगा।

Champions Trophy 2025: ISS चैंपियंस ट्रॉफी का 2025 संस्करण आज से शुरू हो रहा है, जिसमें मेजबान देश पाकिस्तान कराची के नेशनल स्टेडियम में पहले गेम में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा। भारत का पहला मैच गुरुवार को है।

चैम्पियंस ट्रॉफी का फुल शेड्यूल

19 फरवरी- पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची
20 फरवरी- बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका, कराची
22 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर
23 फरवरी- पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी- बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी
25 फरवरी- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, रावलपिंडी
26 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर
27 फरवरी- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी
28 फरवरी- अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर
1 मार्च- साउथ अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची
2 मार्च- न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च- सेमीफाइनल-1, दुबई
5 मार्च- सेमीफाइनल-2, लाहौर
9 मार्च- फाइनल, लाहौर (भारत के फाइनल में पहुंचने पर दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च- रिजर्व डे

यह भी पढ़ें-

दिल्ली में आज होगा RSS के नए मुख्यालय ‘केशव कुंज’ का उद्घाटन, अमित शाह और जेपी नड्डा भी होंगे शामिल

असम पुलिस ने एलिजाबेथ गोगोई से जुड़े पाकिस्तानी नागरिक के खिलाफ दर्ज किया मामला, जानिए अली तौकीर शेख पर क्या हैं आरोप