Sachin Pilot Divorce News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल किया। इस दौरान सामने आ रहा है कि राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट अपनी पत्नी सारा पायलट से अलग हो गए हैं। सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला के बीच तलाक हो चुका है। इस बात का खुलासा कांग्रेस नेता के चुनावी एफिडेविट से हुआ है।
टोंक विधानसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में नामांकन भरने के बाद दिए एफिडेविट में पत्नी के नाम के आगे सचिन पायलट ने ‘तलाकशुदा’ लिखा है। सचिन पायलट ने जनवरी 2004 में सारा अब्दुल्ला से शादी की थी। सारा जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला की बेटी और उमर अब्दुल्ला की बहन हैं। हालांकि, सचिन पायलट के स्टाफ ने तलाक की खबरों पर अनभिज्ञता जाहिर की है। पायलट के स्टाफ का कहना है कि उनकी जानकारी में ऐसा कुछ नहीं है।
सचिन और सारा के दो बच्चे
आधिकारिक रूप से भी तलाक का एलान दोनों की ओर से नहीं किया गया है। दोनों के बीच कब तलाक हुआ यह भी अभी सामने नहीं आया है। पायलट की ओर से मंगलवार को टोंक विधानसभा सीट से भरे गए नामांकन के दौरान फाइल किए गए हलफनामे में तलाक की बात पहली बार सार्वजनिक हुई है। हालांकि, 2018 के चुनाव हलफनामे में पायलट ने पत्नी और दोनों बच्चों का जिक्र किया था। सचिन और सारा के दो बच्चे हैं। दोनों बच्चे सचिन के पास है इसका भी हलफनामे में खुलासा किया गया है।
सचिन-सारा की शादी
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला 15 जनवरी 2004 को वैवाहिक बंधन में बंधे थे। सारा जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुला की बेटी हैं। खबरों के मुताबिक, फारुख और पायलट का परिवार दोनों इस रिश्ते के लिए राजी नहीं थे। सचिन-सारा की शादी में जहां पायलट परिवार शामिल हुआ वहीं, फारुख अब्दुला और उनके परिवार की तरफ से कोई भी इस शादी में शरीक नहीं हुआ। दोनों की शादी तत्कालीन दौसा सांसद और सचिन की मां रमा पायलट के दिल्ली स्थित आवास पर हुई थी।
सचिन पायलट और सारा अब्दुल्ला की लव स्टोरी
सचिन पायलट ने पेंसिल्वेनिया के ह्वार्टन स्कूल से एमबीए किया था। वहीं, उनकी मुलाकात सारा अब्दुल्ला से हुई थी। सचिन और सारा के बीच अमेरिका में दोस्ती प्यार में बदल गई और बात शादी तक आई। सचिन-सारा ने हिम्मत जुटाकर घर पर अपनी शादी की बात रखी लेकिन शादी के बीच में मजहब आ गया। सारा के परिवार वाले सचिन के साथ शादी को लेकर राजी नहीं थे। वहीं सचिन के परिजन भी नहीं चाहते थे कि सचिन की शादी सारा के साथ हो। पर दोनों ने किसी की परवाह किए बिना शादी कर ली।