दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के हाथों भाजपा को मिली करारी हार पर महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष राज ठाकरे ने तंज कसा है। राज ठाकरे ने एक कार्टून के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह पर हमला बोला है।

बीते दस फरवरी को दिल्ली में भाजपा की हार के बाद राज ठाकरे ने एक कार्टून जारी किया जिसमें मोदी को शाह को वर्ल्ड ट्रेड सेंटर की तरह पेश किया गया है। अमेरिका में हुए 9/11 आतंकी हमले की तरह इस कार्टून में यह दिखाया गया कि मोदी और साह के रूप में खड़े वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर केजरीवाल का विमान जिसका नाम झाड़ू एअरलाइंस दिया गया है, हमला कर रहा है।

इतना ही नहीं इस कार्टून के एक कोने में बराक ओबामा भी नज़र आ रहे हैं जो कि केजरीवाल के ट्विन टावर पर इस हमले को टीवी पर देख रहे हैं।