Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर जैसे-जैसे दिन करीब आ रहे हैं, ठीक वैसे ही कांग्रेस और बीजेपी नेताओं की बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी क्रम में शनिवार को मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पार्टी समेत राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है।
शिवराज सिंह चौहान ने कहा, ‘मैंने पहले ही कहा था कि महात्मा गांधी ने आजादी के बाद कहा था कि कांग्रेस को भंग कर देना चाहिए और नए राजनीतिक दल बने, लेकिन जवाहरलाल नेहरू ने सत्ता के स्वार्थ के कारण कांग्रेस को भंग नहीं होने दिया और आंदोलन का लाभ उठाया….राहुल गांधी महात्मा गांधी के सुझाव के अनुसार कांग्रेस को पूरी तरह खत्म करके ही चैन की सांस लेंगे। कांग्रेस के सारे अच्छे नेता पार्टी के दिशाहीन नेतृत्व से थक चुके हैं…कांग्रेस खत्म होने की कगार पर है।’
कांग्रेस के कई नेता बीजेपी में शामिल
इसी मध्य प्रदेश में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सुरेश पचौरी और संजय शुक्ला ने बीजेपी का दामन थाम लिया।इस दौरान भोपाल बीजेपी कार्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, भाजपा नेता शिवराज सिंह चौहान, मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रदेश अध्यक्ष वी.डी. शर्मा सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। इसके साथ ही कई अन्य कांग्रेस नेताओं ने भी भाजपा की सदस्यता ली।
मध्य प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि यह मध्य प्रदेश में हम सभी के लिए गर्व की बात है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में कई लोग पार्टी में शामिल हो रहे हैं। केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी बीजेपी में शामिल हो गए हैं।
कांग्रेस ने 39 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की
वहीं लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कांग्रेस ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की। पार्टी की पहली लिस्ट 39 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। जिसमें राहुल गांधी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल का नाम भी शामिल है। शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय (AICC) पर आयोजित प्रेस कॉफ्रेंस में पार्टी नेता केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की है।
लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस की पहली लिस्ट में 39 नाम शामिल हैं। जिसमें 15 सामान्य वर्ग से हैं। 24 एससी, एसटी और अल्पसंख्यक वर्ग के है। 12 उम्मीदवार 50 साल की उम्र से नीचे के है। बड़े नामों की बात करें तो वायनाड से राहुल गांधी, राजनांदगांव से छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल, तिरुवंतपुरम से शशि थरूर शामिल हैं। इसमें ताम्रध्वज साहू, केसी वेणुगोपाल का नाम भी शामिल हैं।