Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने कांग्रेस पार्टी की सीलमपुर रैली में पीएम नरेंद्र मोदी के साथ दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर भी निशाना साधा। उन्होंने दिल्ली में महंगाई के लिए इन दोनों नेताओं को जिम्मेदार ठहराया। इस दौरान राहुल गांधी ने ये भी कहा कि ये दोनों नेता अडानी और अंबानी के खिलाफ कुछ नहीं बोलते।

रैली में आए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए, राहुल गांधी ने कहा, “इस देश में गरीब लोगों की कोई भागीदारी नहीं है। मोदी जी और केजरीवाल जी ने महंगाई घटाने का वादा किया था लेकिन यह लगातार बढ़ रही है। अमीर लोग और अमीर हो रहे हैं और गरीब लोग और गरीब हो रहे हैं। अडानी और अंबानी जैसे कुछ अरबपति देश को कंट्रोल कर रहे हैं। क्या आपने कभी मोदी जी और केजरीवाल जी को उनके खिलाफ बोलते देखा? एक शब्द नहीं बोलते हैं। वो अरबपतियों का देश नहीं चाहते।”

मोदी की तरह झूठे वादे करते हैं केजरीवाल- राहुल

रैली में राहुल गांधी ने दावा किया कि आम आदमी पार्टी के संयोजक भी प्रधानमंत्री की तरह ही प्रचार-प्रसार तथा झूठे वादे करने की रणनीति पर अमल करते हैं। उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए अपनी पहली जनसभा में यह वादा भी किया कि राष्ट्रीय राजधानी में कांग्रेस की सरकार बनने पर जाति जनगणना करवाई जाएगी। राहुल गांधी ने केजरीवाल को आरक्षण की सीमा बढ़ाने और जाति जनगणना के विषय पर अपना रुख स्पष्ट करने की चुनौती दी।

कांग्रेस नेता ने कहा कि किसी भी जाति और धर्म के व्यक्ति के खिलाफ हिंसा होगी तो वह उस व्यक्ति के साथ खड़े होंगे। उन्होंने आरोप लगाया, “आजकल भाजपा और आरएसएस के लोग संविधान को खत्म करने में लगे हैं। वे नफरत फैलाते हैं और एक भाई को दूसरे भाई से लड़ाते हैं, लोगों को डराते हैं।”

2027 से पहले ही खत्म होगा INDIA गठबंधन? सपा से टकराव के बीच कांग्रेस ने शुरू किया UP में फेरबदल

राहुल गांधी ने कांग्रेस नेता ने कहा, “जब मैं जाति जनगणना की बात करता हूं तो नरेंद्र मोदी जी और केजरीवाल जी के मुंह से एक शब्द नहीं निकलता। दोनों चाहते हैं कि पिछड़े वर्ग, दलित, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को भागीदारी नहीं मिले।” उन्होंने दावा किया, “लंबे-लंबे भाषण करेंगे, मोदी जी भी करेंगे और केजरीवाल जी भी करेंगे। लेकिन जब भागीदारी देने की बात आएगी तो सिर्फ कांग्रेस करेगी।”

यहां पढ़िए दिल्ली विधानसभा चुनाव की खबरें