कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जल्द ही भारत घृणा और गुस्से की रैंकिंग में नंबर वन होगा। राहुल ने केंद्र पर ये निशाना वर्ल्ड हैप्पीनेस की रिपोर्ट को लेकर साधा है, जिसमें भारत की खराब स्थिति है। वहीं सोशल मीडिया पर यूजर्स राहुल के इस बयान पर जमकर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।

राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा- “हंगर रैंक: 101, फ्रीडम रैंक: 119, हैप्पीनेस रैंक: 136। लेकिन, हम जल्द ही हेट एंड एंगर चार्ट में शीर्ष पर पहुंच सकते हैं!”

राहुल के इसी ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए एक यूजर (@Danprime5) ने लिखा- “अरे आप फिर आ गए… लंबे समय से नहीं देखा, कैसे हो ?? चालू रखो, आपका फालतू ज्ञान बहुत मनोरंजक है। सरजी, तेल का मूल्य नहीं बढ़ा”। इसी ट्वीट पर प्रणेश झा (@praneshjha5) नाम के यूजर ने रिप्लाई करते हुए लिखा- “कांग्रेस की लोकप्रियता का भी ग्राफ निकालो, शायद देश में और दुनिया में लास्ट ही आएगा”।

एक अन्य यूजर डॉ. धरम सिंह (@DrDSRawat01) ने राहुल गांधी की बातों का समर्थन करते हुए लिखा- “नफरतों और झूठे जुमलों की ताकतों से हासिल सत्ता से और उम्मीद ही क्या कर सकते है”। इसके अलावा एक अन्य यूजर (@MarketMamaji) ने लिखा- “आया, ट्वीट किया और गया फिर .. जनाब .. मैदान पर उतर के थोड़ा काम करो तो शायद वोट भी मिल जाए”।

बता दें कि वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट 2022 में, भारत की रैंकिंग में मामूली सुधार देखा गया है। देश इस साल तीन पायदान की छलांग लगाकर 136 पर पहुंच गया है। हालांकि, भारत पाकिस्तान और बांग्लादेश से भी नीचे है। इसी को लेकर विपक्ष मोदी सरकार पर हमला कर रहा है।

वहीं फिनलैंड को लगातार पांचवें साल भी दुनिया का सबसे खुशहाल देश बताया गया है, जबकि अफगानिस्तान को सबसे नाखुश देश बताया गया है।अमेरिका इस साल तीन स्थान की वृद्धि के साथ 16वें स्थान पर पहुंच गया, जो ब्रिटेन से एक स्थान आगे है। फ्रांस अब तक की सर्वोच्च रैंकिंग 20वें स्थान पर पहुंच गया है।