प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के लिए कथित तौर कांग्रेस के मंच से की गई टिप्पणी पर बिहार में सियासत माहौल गरमा गया है। इस मुद्दे को लेकर शुक्रवार सुबह बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने पटना में कांग्रेस दफ्तर पर प्रदर्शन किया है। इस दौरान बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में झड़प भी हो गई।

अब बीजेपी के प्रदर्शन पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने X पर पोस्ट कर कहा कि सत्य और अहिंसा के आगे असत्य और हिंसा टिक ही नहीं सकते। उन्होंने कहा कि मारो और तोड़ो, जितना मारना-तोड़ना है – हम सत्य और संविधान की रक्षा करते रहेंगे। सत्यमेव जयते।

यह भी पढ़ें: पीएम नरेंद्र मोदी की मां के लिए अपशब्द बोलकर कांग्रेस नेताओं ने घृणित काम किया- अमित शाह

पटना में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च

राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ से संबंधित एक मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दिवंगत मां के लिए अभद्र भाषा के इस्तेमाल के विरोध में बीजेपी द्वारा पटना में निकाले गए मार्च के दौरान शुक्रवार को बीजेपी और कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

बीजेपी कार्यकर्ताओं ने दरभंगा में प्रधानमंत्री मोदी की दिवंगत मां के लिए अपशब्द बोले जाने की घटना के खिलाफ नारे लगाते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च निकाला। कांग्रेस का आरोप है कि बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के अंदर तोड़फोड़ की और उसके कार्यकर्ताओं पर हमला किया। इस घटना के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक समूह बीजेपी की कथित ‘गुंडागर्दी’ के विरोध में सदाकत आश्रम के गेट के बाहर धरने पर बैठ गया।

न्यूज एजेंसी भाषा की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मंत्री नितिन नवीन और संजय सरावगी जैसे वरिष्ठ नेताओं तथा विधायक संजीव चौरसिया के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नारे लगाते हुए कुछ किलोमीटर दूर स्थित राज्य कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम तक मार्च किया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सदाकत आश्रम के दरवाजे अंदर से बंद कर दिए और बीजेपी कार्यकर्ताओं पर पथराव किया। जिसके बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी के झंडे उन पर फेंके, राहुल गांधी की तस्वीरों पर लाठियां बरसाईं और आस-पास खड़ी गाड़ियों में तोड़फोड़ की।

बिहार पुलिस ने क्या कहा?

बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प पुलिस के हस्तक्षेप के बाद स्थिति नियंत्रित की जा सकी। पटना (मध्य) की पुलिस अधीक्षक दीक्षा ने बताया, “यह मामूली झड़प थी और हमें दोनों पक्षों के लोगों के घायल होने की शिकायतें मिली हैं। पूरे मामले की जांच की जाएगी और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।”

यह भी पढ़ें: मखाना, मंदिर और मिथिला की लहर; बिहार की सत्ता की चाबी किसके हाथ? अमित शाह-राहुल गांधी के दौरों से चढ़ा सियासी पारा