Rahul Gandhi News in Hindi: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने शुक्रवार को एक बार फिर चुनाव आयोग पर हमला बोला। राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर वोटों की चोरी में लिप्त होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी के लिए यह काम कर रहा है।

राहुल गांधी ने कहा कि हमारे पास अपने दावों के पक्ष में पुख्ता सबूत हैं। हम चुनाव आयोग में ये काम कर रहे लोगों को नहीं छोड़ेंगे, चाहे वो रिटायर हो जाएं, उन्हें खोजकर लाएंगे और नहीं छोड़ेंगे।

राहुल गांधी ने शुक्रवार को संसद के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा, “…वोट चोरी हो रही है। हमारे पास पुख्ता सबूत है कि चुनाव आयोग वोट चोरी में लिप्त है। मैं हल्के में नहीं बोल रहा हूं, 100% प्रूफ के साथ बोल रहा हूं।”

चुनाव आयोग ने अपने अधिकारियों से राहुल के बयान को इग्नोर करने को कहा

राहुल गांधी के इस बयान के थोड़ी देर बाद चुनाव आयोग की तरफ से प्रतिक्रिया दी गई। राहुल गांधी के बयान पर चुनाव आयोग ने कहा कि चुनाव आयोग प्रतिदिन लगाए जा रहे ऐसे निराधार आरोपों को नजरअंदाज करता है। चुनाव आयोग ने कहा कि हर दिन दी जा रही धमकियों के बावजूद, वो सभी अधिकारियों से निष्पक्ष और पारदर्शी तरीके से काम करते हुए ऐसे गैर-जिम्मेदाराना बयानों को नजरअंदाज करने को कहता है।

Bihar SIR News: क्या बिहार विधानसभा चुनाव में वोट नहीं डाल पाएंगे 65 लाख मतदाता?

राहुल बोले- हमें एटम बम जैसे सबूत मिले

उन्होंने कहा कि जैसे ही हम इसे जारी करेंगे, पूरे देश को पता चल जाएगा कि चुनाव आयोग वोटर चोरी करवा रहा है। किसके लिए करवा रहा है? बीजेपी के लिए करवा रहा है… ओपन एंंड शट है, कोई सवाल नहीं।

लोकसभा में नेता विपक्ष ने आगे कहा, “हमें एमपी में शक था, लोकसभा में शक था… महाराष्ट्र में वो थोड़ा आगे गया, स्टेट लेवल में हमें लगा कि यहां पर चोरी हुई है। वोटर इशू हुआ था, एक करोड़ वोटर जोड़े गए थे। फिर हम थोड़ा डिटेल में गए… इलेक्शन कमीशन तो अब मदद नहीं कर रहा है, हमें थोड़ा गहराई में जाना है। हमने अपनी ही जांच करवाई, उसमें जो हमें मिला है, वो एटम हम है, मतलब एटम बम है…  वो फटेगा तो इलेक्शन कमीशन आपको दिखेगा नहीं हिंदुस्तान में…”

चुनाव आयोग कर्मचारियों से बोले- गलत काम करने वालों को छोड़ेंगे नहीं

राहुल गांधी ने इसी दौरान कहा, “चुनाव आयोग में ऊपर से नीचे तक, जो भी ये काम कर रहे हैं, उन्हें हम छोड़ेंगे नहीं क्योंकि आप भारत के खिलाफ काम कर रहे हो। यह देशद्रोह है, इससे कम नहीं है। आप याद रखिए, आप कहीं भी हो, रिटायर्ड हो तो भी हम आपको खोजकर निकालेंगे…”

वोट नहीं मिलते, इसलिए परेशान राहुल गांधी- बीजेपी

बीजेपी के नेता रविशंकर प्रसाद ने राहुल गांधी के वार पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी इसलिए हताशा हैं क्योंकि  उन्हें वोट नहीं मिलते, हम इसमें क्या कर सकते हैं? वे तीसरी बार देश हारे, महाराष्ट्र हारे, हरियाणा हारे, दिल्ली हारे, और अब बिहार और बंगाल भी हारेंगे, तो हम इसमें क्या कर सकते हैं?

रविशंकर प्रसाद ने कहा कि जब वे जीते थे, तब क्या चुनाव आयोग ठीक था? राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को पहले अपने गिरेबान में झांककर देखना चाहिए कि जनता उन्हें वोट क्यों नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि जहां तक SIR की बात है, बिहार में 99.9% लोगों ने फॉर्म भरे हैं। कानून में साफ लिखा है कि सिर्फ उसी इलाके में रहने वाले असली वोटर मतदान कर सकते हैं। इसलिए अगर ये कार्रवाई हो रही है, तो उन्हें इससे परेशानी क्यों हो रही है? क्या वे ऐसे फर्जी वोटर्स के दम पर जीतना चाहते हैं?

SIR पर चुनाव आयोग ने दी बड़ी राहत