Rahul Gandhi in Maharashtra: कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज महाराष्ट्र के सांगली में एक बड़ी जनसभा को संबोधित किया और केंद्र की सत्ताधारी गठबंधन महायुति को निशाने पर लिया। छत्रपति शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने से जुड़ी घटना को लेकर कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र के सीएम से लेकर डिप्टी सीएम और पीएम मोदी तक ने माफी मांगी थी। वहीं अब राहुल गांधी ने इसको लेकर कहा कि जो गलती करता है, वही माफी मांगता है।

राहुल गांधी ने शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मैनें अखबार में पढ़ा था कि पीएम मोदी ने कहा था कि मैं शिवाजी महाराज की मूर्ति के गिरने पर माफी मांगता हूं। राहुल ने कहा कि आखिर पीएम मोदी को माफी क्यों मांगनी पड़ी।

राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी के माफी मांगने के अलग-अलग कारण हो सकते हैं। पहला कारण ये भी हो सकता है कि इसका ठेका RSS से एक व्यक्ति को दिया गया था। इस दौरान सांगली में कांग्रेस पार्टी के पूर्व दिग्गज नेता मंत्री पतंगराव कदम मूर्ति का अनावरण किया गया।

महाराष्ट्र में कौन होगा MVA का सीएम चेहरा? संजय राउत ने कर दिया बड़ा इशारा

राहुल गांधी बोले – पूरे महाराष्ट्र से मांगे माफी

इसको लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मैं आपको गारंटी देता हूं कि कदम जी की मूर्ति 50-70 साल बाद भी यहां रहेगी… शिवाजी महाराज की मूर्ति स्थापित की गई थी लेकिन कुछ दिनों बाद ही मूर्ति गिर गई। यह शिवाजी महाराज का अपमान है। प्रधानमंत्री को न केवल शिवाजी महाराज से बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि पीएम मोदी को यह समझना चाहिए कि सिर्फ दो लोगों की सरकार क्यों चलाते हैं? जहां भी देखते हैं, बड़े से बड़े कॉन्ट्रैक्ट अडानी और अडानी जी को मिलते हैं। मुझे पहली बार कहा गया कि मैं अपनी स्पीच में अडानी और अंबानी का नाम लेने से मना किया गया है।

मूर्ति बनाने में हुआ भ्रष्टाचार

शिवाजी महाराज की मूर्ति गिरने को लेकर राहुल गांधी ने कहा है कि क्या पता कि मूर्ति बनाने में भ्रष्टाचार हुआ है, चोरी हुई और शायद प्रधानमंत्री इसके लिए माफी मांग रहे हैं। मैंने जिसको ठेका दिलवाया, उसने भ्रष्टाचार किया और लोगों से चोरी की। तीसरा चरण हो सकता है कि आपने शिवाजी की याद में मूर्ति बनाई और इतना ही भी ध्यान नहीं दिया कि मूर्ति खड़ी रहे।