Rahul Gandhi on Tawang Matter: भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) का आज 100वां दिन है और यात्रा (Yatra) इस समय राजस्थान (Rajasthan) में है। राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने इस दौरान मीडिया को घेरे में लेते हुए केंद्र सरकार (Centre) पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि आज मीडिया सभी सवाल पूछेगी सचिन पायलट (Sachin Pilot), अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) और जितने भी सवाल हैंं, लेकिन कोई मीडिया ये सवाल नहीं पूछेगी कि चीन (China) हमारी जमीन पर सैकड़ो कीलोमीटर घुसकर बैठा है। देश की सरकार तवांग (Tawang) मुद्दे पर चुप्पी साधे हुए है। राहुल गांधी ने कहा कि चीन युद्ध की तैयारी कर रहा है और हमारी सरकार सो रही है। बीजेपी ने राहुल पर पलटवार किया है। पार्टी के तमाम नेताओं ने उन पर जवाबी हमला बोला। राज्यवर्द्धन राठौड़ ने पंडित जवाहर लाल नेहरू पर निशाना साधते हुए कहा कि उनके नाना तब सोए हुए थे, जब चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया था।
चीन घुसपैठ कर रहा है सरकार सो रही हैः Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने कहा कि मैं लगातार इस बात को दोहराता रहता हूं कि चीन घुसपैठ कर रहा है लेकिन सरकार इस मुद्दे पर कुछ भी कहने को तैयार नहीं है। सीमारेखा पर झड़प हो रही है सैनिक शहीद हो रहे हैं लेकिन हिन्दुस्तान की सरकार चीन के मुद्दे पर सोई हुई है वो इस बात को सुनना नहीं चाहती है। अरुणाचल और लद्दाख के उस पार पूरी तैयारी है वहीं हमारी सरकार इस बात को छुपाती है इसे स्वीकार नहीं कर पाती है। सरकार तवांग के मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है।
बीजेपी का पलटवार
बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौड़ ने कहा कि राहुल गांधी चीन के करीब हैं, तभी उन्हें पता है कि चीन क्या करने वाला है। उन्होंने कहा कि जब चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया तब उनके नाना सो रहे थे। भाजपा नेता लक्ष्मीकांंत वाजेपयी ने कहा चीन में भारत के खिलाफ कुछ करने का साहस नहीं है। राहुल गांधी को सपने देखने का हक है। बीजेपी नेता विधुड़ी ने कहा कि राहुल गांधी को देश से नहीं, सत्ता से प्यार है।
नेता और जनता के बीच खत्म हो दूरीः Rahul Gandhi
कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने राजस्थान में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Conference) की जिसमें उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा है जिसे खत्म नहीं किया जा सकता है। हम किसी से नहीं डरते हैं अपनी विचारधारा को फिर से देश की जनता को बताने के उद्देश्य के लिए हमने ये यात्रा शुरू की है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि वहीं बीजेपी इस देश में नफरत और अराजकता फैलाने का का काम कर रही है आजकल मुझे ऐसा लगता है कि नेताओं और जनता के बीच काफी दूरी बन गई है। मैंने सोचा कि इस दूरी को खत्म करना चाहिए। ये दूरी फिजिकल दूरी नहीं है ये दर्द की दूरी है जिसे पास पहुंचकर ही समझा जा सकता है तो यात्रा का ये उद्देश्य भी था। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि शायद ये दूरी मेरे लिए भी बनी थी।
Congress अपने रास्ते पर लौट रही हैः Rahul Gandhi
राहुल गांधी ने आगे कहा कि मीडिया में आम नागरिक के बारे में कुछ भी नहीं लिखता है बल्कि वो विराट कोहली, एश्वर्य राय और सेलिब्रिटीज को लेकर ही खबरें दिखाता है उसके पास पहुंचकर उसकी समस्याओं को सुनने पर एक अलग अनुभव मिलता है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि मैं ये नहीं कहता हूं कि कांग्रेस पार्टी ने गलती नहीं की कांग्रेस पार्टी ने भी गलती की थी लेकिन अब वो अपने रास्ते पर लौट रही है। राहुल गांधी ने ये भी कहा कि जिस दिन कांग्रेस अपने रास्ते पर लौट पड़ी उसे कोई रोक नहीं पाएगा।
Rahul Gandhi ने कहा कि देश के लोगों में बहुत प्यार है
राहुल गांधी ने कहा मैं लगभग 2800 किमी की यात्रा कर चुका हूं और मैंने इस दौरान एक बात देखी है कि लोगों में बहुत प्यार है। बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत का माहौल फैला रही है। मैंने अपनी यात्रा के दौरान महसूस किया कि नीचे के लोगों में आपस में बहुत प्यार है भाईचारा है, जिसे नफरत में बदलने की कोशिश की जा रही है मीडिया भी इसमें उनका साथ दे रही है।
Congress के पास आगे का Vision है जबकि BJP इतिहास की बात करती है
राहुल गांधी ने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी आगे देखती है, हम देश का विजन देखते हैं जबकि बीजेपी 2 हजार साल पहले की बात करती है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि कोई मिरर में देखकर गाड़ी को नहीं चला सकता है, वो एक्सीडेंट कर देगा। यही काम बीजेपी कर रही है। कांग्रेस पार्टी के पास विजन है देश को आगे ले जाने का विजन। राहुल गांधी ने कहा कि मुझे ये देखकर दुख होता है कि देश के 100 लोगों के पास इतना धन है जितना हिन्दुस्तान की आधी आबादी के पास है। मैं हैरान हो जाता हूं कि लोग चुप रहते हैं दिल बड़ा है उनका मगर ऐसे देश नहीं चलाया जा सकता है ये देखने को मिला 100 दिनों की यात्रा के दौरान