Rahul Gandhi on Rajdeep Question: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने राजस्थान (Rajasthan) में भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) के 100 दिन पूरे होने के मौके पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मीडिया के सवालों का बेबाकी से जवाब दिया। मीडिया से बातचीत के दौरान राहुल गांधी पत्रकार राजदीप सरदेसाई (Rajdeep Sardesai) के सवाल पर बोले कि अब मैं काफी अनुभवी हो गया हूं, डिरेल (Derail) करने वाले सवालों में फंसूंगा नहीं। दरअसल राजदीप सरदेसाई उनसे 2024 को लेकर एक सवाल पूछ रहे थे। राहुल का कहना था कि ये सवाल डिरेल करने के लिए होते हैं।
राजदीप के Bharat Jodo Yatra पर किए गए सवाल पर Rahul Gandhi ने दिया जवाब
इंडिया टुडे के राजदीप सरदेसाई ने राहुल गांधी से पूछा भारत जोड़ो यात्रा के सफल होने को लेकर राहुल गांधी क्या मानते हैं, क्योंकि हाल ही में कांग्रेस को गुजरात विधानसभा चुनाव में हार और हिमाचल प्रदेश में जीत मिली है। तो क्या आपकी यात्रा का सफल होना चुनावी जीत पर आधारित है? क्या लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारियां भी इस यात्रा से जुड़ी हुई हैं। इसके जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि देखिए भाजपा और आरएसएस का एक एजेंडा है, और वो चाहते हैं कि देश उन्हीं रास्तों पर चले। लेकिन उनका रास्ता घृणापूर्ण, हिंसात्मक और देश को दो भांगों में बांटने का है। जिसमें एक भारत तो 5-6 उद्योगपतियों का है, वहीं दूसरा आम लोगों और गरीबों का है।
Rahul Gandhi ने बताया Bharat Jodo Yatra का मकसद
राहुल गांधी ने आगे कहा हमारी यात्रा का मकसद है लोगों को एक साथ लाना, असमानता मिटाना, लोगों के दुख को समझना होगा, उन्हें एक साथ लाना होगा और यही भारत जोड़ो यात्रा का मकसद है। इस यात्रा में कोई एक दूसरे को गाली नहीं देता, न तो कोई किसी से किसी की जाति-धर्म पूछता है। उन्होंने कहा, “यात्रा में कोई किसी से यह नहीं पूछता कि आप किस राज्य से आएं है। यह यात्रा प्रेम और समर्पण से भरी है। यात्रा एक दूसरे का सम्मान करने का नया जरिया दिखाती है। हम इस यात्रा में शानदार सफलता की तरफ जा रहे हैं।” राहुल गांधी ने आगे कहा, अगर आप मेरा निजी अनुभव पूछें तो इसके जरिए मुझे काफी कुछ सीखने को मिला है। चुनावों में भाजपा का जीत पर राहुल गांधी बोले- उनके पास काफी पैसा है। इसके लिए वो लोकतांत्रिक संस्थाओं का इस्तेमाल कर रहे हैं।
Rajdeep के सवाल पर नाराज हुए Jairam Ramesh
जब राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने वाली थी तभी राजदीप सरदेसाई ने अपना सवाल साल 2024 के लोकसभा चुनाव से संबंध में पूछना चाहा तभी कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश ने उन्हें रोका और कहा कि जो सवाल आपको दिया गया है आप उसी पर बात करें कोई दूसरा सवाल न करें। जयराम रमेश ने उन्हें हिदायत भरे लहजे में कहा कि नियमों का पालन करें और जो सवाल आपने पूछा उसका जवाब दिया गया है। इतना ही नहीं जयराम रमेश ने राजदीप सरदेसाई पर नाराजगी जताते हुए ये भी कहा कि आप अब चुप रहिए आप बार-बार वही सवाल पूछते हैं।
Tawang मुद्दे पर Rahul Gandhi केंद्र पर हमला बोला
वहीं इस दौरान राहुल गांधी ने तवांग मुद्दे पर केंद्र सरकार को भी घेरा। राहुल गांधी ने कहा कि चीन अरुणाचल और लद्दाख के उस पार युद्ध की तैयारी कर रहा है और हिन्दुस्तान की सरकार सो रही है। हमारी सरकार इन बातों को देश की जनता से छिपाती है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार तवांग के मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है। मैं लगातार भारत सरकार को चीन की घुसपैठ को लेकर आगाह करता रहता हूं।
BJP ने किया Rahul Gandhi पर पलटवार
राहुल गांधी के तवांग मुद्दे पर केंद्र सरकार पर हमला बोले जाने के बाद बीजेपी नेता राज्यवर्द्धन राठौड़ ने उन पर पलटवार किया है। बीजेपी नेता ने कहा कि राहुल गांधी चीन के करीब हैं, तभी उन्हें पता है कि चीन क्या करने वाला है। उन्होंने कहा कि जब चीन ने भारत की जमीन पर कब्जा किया तब उनके नाना सो रहे थे। भाजपा नेता लक्ष्मीकांत वाजेपयी ने कहा चीन में भारत के खिलाफ कुछ करने का साहस नहीं है। राहुल गांधी को सपने देखने का हक है। बीजेपी नेता रमेश विधुड़ी ने कहा कि राहुल गांधी को देश से नहीं, सत्ता से प्यार है।