Lok Sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर 6 चरणों की वोटिंग हो चुकी हैं और अब बस सातवें चरण की वोटिंग बची है, जो कि 1 जून को होगी। इससे पहले आखिरी फेज की वोटिंग से पहले चुनाव प्रचार में राजनीतिक दलों के नेता अपनी पूरी ताकत झोंक रहे हैं। चुनाव प्रचार के तहत ही बिहार के पाटलिपुतिर में एक रैली के दौरान राहुल गांधी एक बड़े हादसे का शिकार होने से बच गए। राहुल की मौजूदगी में अचानक रैली का मंच भर-भराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा।

दरअसल, पाटलिपुत्र में एक चुनावी रैली के दौरान अचानक मंच टूट गया, जिसके चलते राहुल गांधी भी लड़खड़ागए और गिरने से बाल बाल बच गए। स्टेज पर मौजूद आरजेडी नेता और प्रत्याशी मीसा भारती ने उनका हाथ पकड़कर संभाल लिया। इस घटना के चलते कुछ देर के लिए रैली स्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन फिर सब सामान्य हो गया।

आज बिहार दौरे पर हैं राहुल गांधी

बता दें कि आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार करने और जनता जनार्दन से वोट मांगने बिहार आए थे। यहां उनकी तीन जनसभाएं थीं, इसमें पटना साहिब से लेकर पाटलिपुतिर और आरा की रैली शामिल थी। पहले उन्होंने पटना साहिब सीट के बख्तियारपुर सीट पर जनसभा को संबोधित किया।

बता दें कि पटना साहिब सीट से एक बार फिर पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद को बीजेपी ने चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि कांग्रेस ने इस सीट से इंडिया गठबंधन के साझा उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस नेता और पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार के बेटे अविजित अंशुल को टिकट दिया है।

पाटलिपुत्र के पालीगंज में जनसभा के दौरान जब राहुल भाषण देने वाले थे, तो उस दौरान ही मंच का एक हिस्सा गिर गया। ऐसे में मंच पर मौजूद आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने उन्हें संभाल लिया। मीसा भारती ने राहुल का हाथ पकड़कर इस घटना पर उनका बैलेंस बनाए रखा।

हाथ हिलाते दिखे राहुल गाधी

दिलचस्प बात यह भी है कि रैली का मंच गिरने के बाद राहुल गांधी मुस्कुराने लगे और हाथ हिलाकर जनता का अभिवादन करते दिखे। उनका यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं मंच गिरने के चलते रैलीस्थल पर भी कुछ समय के लिए हलचल हो गी लेकिन फिर सब सामान्य हो गया और राहुल ने जनता को संबोधित भी किया।