कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में 20 भारतीय जवानों के शहीद होने को लेकर गुरुवार (18 जून, 2020) को फिर से सरकार पर निशाना साधा और सवाल किया कि ‘हमारे सैनिकों को हथियार के बिना खतरे की ओर से किसने भेजा और इसके लिए कौन जिम्मेदार है।’ उन्होंने एक वीडियो जारी कर कहा, ‘चीन ने शस्त्रहीन भारतीय सैनिकों की हत्या करके बहुत बड़ा अपराध किया हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि इन वीरों को बिना हथियार के खतरे की ओर से किसने भेजा? क्यों भेजा? कौन जिम्मेदार है?’

इससे पहले गांधी ने एक पूर्व सैन्य अधिकारी के साक्षात्कार का उल्लेख करते हुए ट्वीट किया, ‘चीन की हिम्मत कैसे हुई कि उसने हमारे निहत्थे सैनिकों की हत्या की? हमारे सैनिकों को शहीद होने के लिए निहत्थे क्यों भेजा गया?’ पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में सोमवार रात चीनी सैनिकों के साथ हिंसक झड़प में भारतीय सेना के एक कर्नल सहित 20 सैन्यकर्मी शहीद हो गए।

कांग्रेस नेता ने बुधवार को भी इस मामले पर सवाल किया था, ‘प्रधानमंत्री खामोश क्यों हैं? वह छिपे हुए क्यों हैं? अब बहुत हो चुका। हमें यह जानने की जरूरत है कि क्या हुआ है।’ उन्होंने कहा था, ‘हमारे सैनिकों की हत्या करने की चीन की हिम्मत कैसे हुई? हमारी भूमि पर कब्जा करने की उनकी हिम्मत कैसे हुई?’

Coronavirus in India Live Updates

इधर राहुल गांधी को ट्वीट को लेकर भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा ने उनपर निशान साधा है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान के प्रति आप जिस तरह का अविश्वास दिखाते हैं, ये बहुत गैर जिम्मेदाराना है। ये बहुत दुखद है। पात्रा ने कहा कि राहुल गांधी ने बुधवार को ट्वीट कर कहा था कि पीएम मोदी छिपे हुए हैं। प्रधानमंत्री सबका होता है ना किसी पार्टी का। उन्होंने कहा कि मोदी सिर्फ भाजपा के प्रधानमंत्री नहीं हैं वो देश के प्रधानमंत्री हैं। मेरे प्रधानमंत्री हैं। राहुल गांधी के भी प्रधानमंत्री हैं। सोनिया जी के भी प्रधानमंत्री हैं।

बकौल पात्रा संवैधानिक और लोकतांत्रिक तरीके से हम सबके प्रतिनिधि हैं। मोदी देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। ऐसे में जब राहुल गांधी डरा हुआ पीएम कहते हैं, छुपा हुआ प्रधानमंत्री करते हैं तो आप ये हमला किसी व्यक्ति पर राजनीतिक नजरिए से नहीं कर रहे बल्कि देश पर कर रहे हैं। (एजेंसी इनपुट)