Shakeel Ahmed on Rahul Gandhi: लंबे वक्त तक कांग्रेस पार्टी में रहे दिग्गज नेता डॉ शकील अहमद ने बिहार चुनाव के बाद पार्टी छोड़ दी थी। अब उन्होंने नेता विपक्ष और पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर बड़ा हमला बोला है। एक पॉडकास्ट के दौरान शकील अहमद ने राहुल गांधी को भारतीय राजनीति का ‘सबसे डरपोक और असुरक्षित नेता’ करार दिया। इतना ही नहीं शकील अहमद ने राहुल तानाशाह तक बता दिया। इसके बाद पार्टी के अंदर नया बवाल खड़ा हो गया है।

बिहार कांग्रेस के दिग्गज नेता शकील अहमद ने कहा कि राहुल गांधी बेहद इनसिक्योर (असुरक्षित) नेता हैं और कांग्रेस में मजबूत नेताओं को पसंद नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे केवल नाम के अध्यक्ष हैं, जबकि सभी बड़े फैसले राहुल गांधी ही लेते हैं।

आज की बड़ी खबरें

‘बॉस वाली फीलिंग…’ – शकील अहमद

शकील अहमद ने कहा है कि राहुल गांधी को वरिष्ठ और बड़े नेताओं के साथ काम करने में दिक्कत होती है। जहां उन्हें ‘बॉस वाली फीलिंग’ नहीं आती, वहां से वे किनारा कर लेते हैं। शकील अहमद ने राहुल के ‘संविधान बचाओ आंदोलन’ को भी निरर्थक बताते हुए कहा कि इसका जमीनी स्तर पर कोई असर नहीं है।

यह भी पढ़ें: RJD के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बने तेजस्वी यादव, लालू की मौजूदगी में हुआ नाम का ऐलान

इतना ही नहीं, एसआईआर वाले मुद्दे को लेकर भी शकील अहमद ने राहुल पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यह पूरी तरह से फेल हो चुका है और मुस्लिम समाज भी राहुल गांधी के आरोपों से सहमत नहीं है। उन्होंने यह दावा भी किया कि कांग्रेस के कई बड़े नेता मुस्लिम नेताओं और मुसलमानों के साथ तस्वीर खिंचवाने से डरते हैं, क्योंकि उन्हें हिंदू वोट बैंक खिसकने का भय रहता है।

यह भी पढ़ें: ‘महान देश खामोशी में नहीं बनते’, राहुल गांधी ने कोच्चि से RSS-BJP पर बोला हमला

शशि थरूर ने क्या कहा?

इस मुद्दे पर जब शकील अहमद से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मैं सभी के बयानों पर टिप्पणी नहीं कर सकता। मुझे लगता है कि अगर शकील साहब ने यह कहा है, तो उनसे बात करें। वे खुद बोल सकते हैं। मुझे नहीं लगता कि मेरे लिए इनमें से किसी भी मुद्दे पर सार्वजनिक रूप से चर्चा करना उचित है।

इस पूरे प्रकरण को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मैं उनके बयानों से सहमत नहीं हूं। कांग्रेस के अच्छे दिनों में शकील अहमद को बहुत सारी जिम्मेदारियां दी गई थीं। वह हरियाणा और दिल्ली के प्रभारी थे। वह राज्य मंत्री रहे थे। तीन पीढ़ियां, एक वर्दी… इस बार गणतंत्र दिवस परेड में 1965 जंग का कनेक्शन