नेशनल हेराल्ड से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में राहुल गांधी से ईडी ने तीन दिनों में करीब तीस घंटे तक पूछताछ की। इसके खिलाफ कांग्रेस ने देशभर में विरोध प्रदर्शन किया। इस बीच कांग्रेस की तरफ से एक ट्वीट में भगोड़े कारोबारी विजय माल्या और नीरव मोदी का जिक्र कर केंद्र सरकार पर निशाना साधा गया है।
16 जून को कांग्रेस ने अपने ट्वीट में लिखा, “आर्थिक भगोड़ों का हजारों करोड़ रूपया माफ करने वाले लोगों को इस बात से परेशानी है कि एक राष्ट्रवादी अखबार को कुछ करोड़ का कर्ज क्यों दिया गया। देश ऐसे लोगों की सारी हरकतों को देख रहा है, समय आने पर इन लोगों को करारा जवाब मिलेगा।”
इस ट्वीट में कांग्रेस के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ग्राफिक्स भी शेयर किया गया है। जिसमें एक तरफ पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की फोटो है तो दूसरी तरफ नीरव मोदी, विजय माल्या और मेहुल चोकसी की फोटो है। इसके साथ लिखा गया है कि राष्ट्रवादी अखबार ‘नेशनल हेराल्ड’ को 90 करोड़ का कर्ज देना अपराध है। लेकिन “आर्थिक भगोड़ों का 68,000 करोड़ का कर्ज माफ करना अपराध नहीं है।”
बता दें कि नेशनल हेराल्ड केस को लेकर राहुल गांधी से हुई ईडी की पूछताछ के खिलाफ कांग्रेस की तरफ से पूरे देश में विरोध प्रदर्शन किया गया। कांग्रेस ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि यह सरकार असल मुद्दों का जवाब देने से बच रही है। अहम मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए सरकारी जांच एजेंसियों का गलत तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है।
बता दें कि राहुल गांधी से ईडी ने बीते तीन दिनों में करीब तीस घंटे पूछताछ की। जिसको लेकर 16 जून को कांग्रेस ने देशभर में राजभवनों का घेराव किया। इस दौरान कई राज्यों में पुलिस ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हटाने के लिए वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
वहीं कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर हुई पुलिस की कार्रवाई को लेकर राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि ईडी अपना काम करेगी और राहुल गांधी कानून का सम्मान कर रहे हैं। वे जांच में सहयोग कर रहे हैं। लेकिन इस दौरान दिल्ली पुलिस ने जिस तरह से आतंक मचा रखा है। उसके खिलाफ हम इसकी शिकायत गृह मंत्री अमित शाह से करेंगे।