राहुल गांधी (Rahul Gandhi) को संसद से अयोग्य घोषित कर दिया गया है और उनकी सदस्यता भी चली गई है। इसको लेकर कांग्रेस पार्टी (Congress Party) लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस सांसद संसद में काले कपड़े पहनकर पहुंचे हैं। कांग्रेस की पूर्व अध्यक्षा सोनिया गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे भी काले कपड़े में संसद पहुंचे हैं। वहीं पूरे देश में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन को लेकर रणनीति बनाई है। आज राहुल गांधी के समर्थन में संसद का घेराव कांग्रेस पार्टी के सांसद करेंगे।
वहीं कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी (Congress MP Manish Tewari) ने राहुल गांधी की अयोग्यता पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदनों के कांग्रेस सांसद आज सुबह 10.30 बजे संसद में कांग्रेस संसदीय दल के कार्यालय में बैठक करेंगे। इस बैठक में संसद में सरकार को घेरने की रणनीति बनाई जाएगी।
वहीं एएनआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि टीएमसी सांसद जवाहर सरकार और प्रसून बनर्जी आज कांग्रेस प्रमुख और राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा बुलाई गई बैठक में भाग लेंगे।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने समर्थन किया। इसलिए मैंने कल सभी को धन्यवाद दिया और आज भी धन्यवाद देता हूं। हम लोकतंत्र और संविधान की रक्षा और लोगों की रक्षा के लिए आगे आने वाले किसी भी व्यक्ति का स्वागत करते हैं। हमारा समर्थन करने वाले लोगों का हम दिल से आभार व्यक्त करते हैं।”
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने कहा, “जब हम संसद में बोलते हैं तो वे सदन को नहीं चलने देते। जब हम बाहर बोलते हैं, तो वे ऐसा निर्णय लेते हैं जो अयोग्यता की ओर ले जाता है। जब हम लोकतंत्र को कुचलने वाले इन काले दिल वालों के सामने काले कपड़े पहन कर विरोध में बैठेंगे, तो मैं उन्हें अपनी काली घड़ी दिखाऊंगा और कहूंगा कि आपका समय समाप्त हो गया है और 2024 के बाद देश में लोकतंत्र आ जाएगा। 3/4 बहुमत से सरकार बनेगी।”
रविवार रात कर्नाटक के बेंगलुरु में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं (Congress Protest in Bengaluru) ने मशाल मार्च निकाला। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता अपने हाथों में मशाल लिए विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। साथ ही कांग्रेस के कार्यकर्ता राहुल गांधी के समर्थन में नारेबाजी भी कर रहे थे। इस मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती रही। साथ ही पुलिस ने पानी का इस्तेमाल कर प्रदर्शन को रोकने की कोशिश की।