कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बीजेपी और आरएसएस पर निशाना साधा है। एक विदेश अखबार में प्रकाशित एक लेख का हवाला देते हुए उन्होंने दावा किया है कि फेसबुक और व्हॉट्सएप बीजेपी और आरएसएस को सपोर्ट करता है। इस दावे पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए राहुल गांधी को लूजर कहा है।
राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए लिखा है, “भारत में फेसबुक और व्हॉट्सएप पर बीजेपी और आरएसएस का कब्जा है। इसके जरिये ये लोग फेक न्यूज और नफरत फैलाते हैं। साथ ही चुनाव प्रभावित करने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।आखिरकार, अमेरिकी मीडिया में फेसबुक के बारे में सच बाहर आ गया। उनके इस बयान पर बीजेपी नेत रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए लिखा है, अपनी ही पार्टी के लोगों को प्रभावित करने में असफल रहने वाले लोग यह कह रहे हैं कि पूरी दुनिया भाजपा और आरएसएस द्वारा नियंत्रित है। चुनाव से पहले डेटा को हथियार बनाने के लिए आपको कैंब्रिज एनालिटिका और फेसबुक के साथ गठजोड़ करते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया था और अब हमसे सवाल कर रहे हैं?
Losers who cannot influence people even in their own party keep cribbing that the entire world is controlled by BJP & RSS.
You were caught red-handed in alliance with Cambridge Analytica & Facebook to weaponise data before the elections & now have the gall to question us? https://t.co/NloUF2WZVY
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) August 16, 2020
क्या है लेख में: अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल में एक लेख छपा है जिसमें कहा गया है कि फेसबुक भारत में सत्ताधारी पार्टी बीजेपी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के विवादित और हेट स्पीच वाले पोस्ट को लेकर कोताही बरतता है। बीजेपी कार्यकर्ताओं को दंडित करने से फेसबुक के भारत में व्यापार पर असर पड़ेगा। इसलिए फेसबुक ऐसा करने से बचता है।
बता दें कि राहुल गांधी लगातार बीजेपी पर निशाना साधते रहे हैं। गलवान घाटी में भारत चीन की सेना के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद से चीन के मसले पर वह मोदी सरकार पर अक्सर निशाना साधते रहते हैं।