अमेरिका में केंद्र की मोदी सरकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हमले के बाद भाजपा ने भी पलटवार किया है। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर मे कहा कि वह ऐसा करके पीएम मोदी नहीं देश का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विश्व स्तर पर पीएम मोदी की तारीफ उनसे हजम नहीं हो रही है इसलिए वह उल्टा-सीधा बोल रहे हैं।
दुनिया के नेताओं ने भी की पीएम मोदी की तारीफ: अनुराग ठाकुर
केंद्रीय मंत्री ने कहा, “इटली की प्रधानमंत्री कहती हैं कि पीएम मोदी दुनिया के सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले नेता हैं और दुनिया के अन्य नेता मोदी जी का सम्मान करते हैं और सबसे लोकप्रिय नेता में नरेंद्र मोदी जी तीन सालों में लगातार चुने जाते हैं। अब इस बात को कांग्रेस हजम नहीं कर पा रही है और इसलिए कहीं ना कहीं जाकर उल्टा -सीधा बोलना है। पहले इंग्लैंड में और अब अमेरिका में। ये जो प्रायोजित कार्यक्रम होते हैं इनमें भारत विरोधी नारे लगते हैं। भारत के राष्ट्रगान का अपमान किया जाता है। भारत विरोधी बातें बोली जाती हैं और राहुल गांधी जी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होते हैं।”
रविशंकर ने भी बोला हमला
वहीं, भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने भी राहुल गांधी के बयान पर कहा कि वह मोदी सरकार के विकास के खिलाफ नफरत का बाजार फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ऐसा इसलिए करते हैं क्योंकि वह पीएम मोदी की लोकप्रियता की सच्चाई को स्वीकर नहीं कर पा रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि राहुल का मोहब्बत का पैगाम बहाना है।
मोदी सरकार के नौ सालों पर भी बोले अनुराग ठाकुर
पत्रकारों से बात करते हुए अनुराग ठाकुर ने मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भी बात की और कहा कि नरेंद्र मोदी जी की सरकार के शानदान 9 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने कहा, “सिद्धीविनायक जी के मंदिर में जहां हम आशीर्वाद लेने के लिए आए हैं, वहीं पर आभार भी प्रकट करने आए हैं। आशीर्वाद सबका रहा। जहां एक और भगवान का वहीं दूसरी ओर जनता का। तो मोदी जी के नेतृत्व में लगातार देश आगे बढ़ा है। कल भी जो मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट आई, उसमें भी भारत की अर्थव्यवस्था के बारे में जो कहा गया है कि उसकी 7.2 फीसद की दर से वित्तीय वर्ष 2023-24 में आगे बढ़ने की उम्मीद है। दुनिया भारत में उम्मीद रखती है।”
उन्होंने आगे कहा कि सबसे बड़ी बात ये है कि मोदी जी के नौ साल सेवा के, सुशासन के और गरीब कल्याण के रहे हैं। उन्होंने नौ साल में मोदी सरकार द्वारा किए गए कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि जहां एक तरफ गरीबों को साढ़े तीन करोड़ से ज्यादा पक्के मकान बनाकर दिए, 12 करोड़ से ज्यादा शौचालय बनाकर दिए, 9 करोड़ 60 लाख बहनों को रसोई गैस के मुफ्त कनेक्शन दिए, वहीं नल से जल पहुंचाने का काम 12 करोड़ घरों के लिए किया और 60 करोड़ लोगों को 5 लाख का इलाज मुफ्त में दिया।
कांग्रेस पर क्या बोले अनुराग ठाकुर
इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि जो सोचा भी नहीं था कांग्रेस के जमाने में, जो सोचते भी नहीं थे कांग्रेस के लोग, उनकी नीति में भी नहीं था और नीयत में भी खोट था। वो सब मोदी जी की सरकार में लोगों की भलाई के लिए हुआ है। उन्होंने कहा कि इसके साथ सड़कों, रेलवे और हवाई पट्टियों को पोर्ट वे या एयरपोर्ट हों या वॉटर बेस हों, ये सब निर्माण कार्य रिकॉर्ड स्तर पर हैं इसलिए भारत की ग्रोथ रेट भी अच्छी है। दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं में भारत सबसे तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। मॉर्गन स्टेनली की रिपोर्ट में जो कहा गया है वो स्पष्ट देखता है कि इस साल भी भारत की ग्रोथ रेट दुनिया में सबसे ज्यादा होगी।