लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) को लेकर चुनाव आयोग (Election Commission) ने आधिकारिक ऐलान कर दिया है। वहीं आज कांग्रेस नेता और वायनाड के सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मुंबई में अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा खत्म कर दी है। इस मौके पर मुंबई के ही शिवाजी पार्ट में एक अहम रैली की गई है, जिसमें बीजेपी विरोधी विपक्षी दलों के इंडिया गठबंधन (INDIA Alliance) के कई नेता भी शामिल हुए और इस दौरान राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर करारा हमला बोला। राहुल ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) को राजा बताते हुए कहा कि राजा की आत्मा ईवीएम, सीबीआई और ईडी में बसती है।
राहुल गांधी ने अपनी दोनों यात्राओं को लेकर उन्होंने कहा कि पिछले साल हमने कन्याकुमारी से कश्मीर तक यात्रा की। अगर मैं आपसे 2004, 2010, 2014 में पूछता कि मुझे 4 हजार किमी कन्याकुमारी से कश्मीर चलना पड़ेगा, ऐसा सोच भी नहीं सकता था। ये यात्रा हमें क्यों करनी पड़ी? देश का कम्युनिकेशन सिस्टम, मीडिया या सोशल मीडिया, देश के हाथ में नहीं है। जनता के मुद्दे बेरोजगारी, हिंसा, नफरत, महंगाई, किसानों, अग्निवीर के मुद्दे आपको मीडिया में नहीं दिखेंगे।
राहुल गांधी ने कहा कि हमको ये यात्रा इसलिए करनी पड़ी, क्योंकि कोई और चारा नहीं था। देश के ध्यान को पकड़ने के लिए हमने यह यात्रा की है। सिर्फ राहुल गांधी नहीं चला, हिंदुस्तान का पूरा विपक्ष, कई नेता इस यात्रा में शामिल हुए। सोशल मीडिया में भी किसी ने कहा- सोशल मीडिया रास्ता है, लेकिन ये सच नहीं है।
कांग्रेस छोड़ने वाले लोग रोते हैं
बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि किसी ने कहा कि राजा की आत्मा EVM, CBI, ED, इनकम टैक्स में है। इसी राज्य के एक वरिष्ठ नेता कांग्रेस छोड़ते हैं और मेरी मां से रोकर कहते हैं कि मुझे शर्म आ रही है कि इस शक्ति से लड़ने की हिम्मत नहीं है, मैं जेल नहीं जाना चाहता। ऐसे हजारों लोग डराए गए हैं। शिवसेना, NCP-SCP के लोग यूं ही चले गए? वे सब डरकर बीजेपी में गए हैं।
बता दें कि राहुल गांधी ने अपनी न्याय यात्रा मणिपुर से शुरू की थी। मणिपुर को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि मणिपुर में इसी शक्ति ने सिविल वॉर का माहौल बना रखा है। मैंने सोचा कि यात्रा वहीं से शुरू होगी और धारावी में खत्म होगी। मुंबई टैलेंट का केंद्र है। यही शक्ति एकसाथ लोगों को बर्बाद करने में लगी है।
अनंत अंबानी के प्री वेडिंग समारोह को लेकर किया कटाक्ष
राहुल गांधी ने कहा कि चीन में एक शेनझेन है। धारावी, शेनझेन का मुकाबला कर सकते हैं, बस उनके लिए बैंक के दरवाजे तो खोलिए। यहां 22 लोगों के पास उतना ही धन है, जितना हिंदुस्तान के 70 करोड़ लोगों के पास है। राहुल ने भारत के काम करने के सिस्टम को लेकर कहा कि भारत में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुलवाने के लिए साल लग जाते हैं। यहां शादी के लिए 10 दिन में इंटरनेशनल एयरपोर्ट खुल जाता है। खोलिए, मगर अन्य प्रदेशों में भी तो एयरपोर्ट खोलिए।
गौरतलब है कि हाल ही में जामनगर में रिलायंस के प्रमुख मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी का राधिका मर्चेंट के साथ प्री वेडिंग समारोह हुआ था, जिसके चलते जामनगर में 100 से ज्यादा फ्लाइट्स लैंड और टेकऑफ हुई थीं।
बता दें कि शिवाजी पार्क में हो रही रैली में राहुल के अलावा तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, राजद, समाजवादी पार्टी, शिवसेना (UBT), NCP (शरद गुट), आम आदमी पार्टी (AAP) सहित I.N.D.I.A ब्लॉक की अन्य पार्टियों के नेता मौजूद हैं। इस रैली को विपक्ष का शक्ति प्रदर्शन माना जा रहा है।