Maharashtra Chunav 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार के आखिरी दो दिन बचे हैं और आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ अमरावती में एक जनसभा करने पहुंचे। राहुल गांधी ने यहां से बीजेपी और महायुति पर जमकर हमला बोला और यह तक कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की याददाश्त अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की तरह चली जाती है।

राहुल गांधी के साथ चुनावी मंच पर उनकी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा भी थीं। राहुल गांधी ने कहा कि मेरी बहन मुझे बता रही थीं कि उसने मोदी जी का भाषण सुना है और भाषण में हम जो कुछ बोलते हैं, वही बातें पीएम मोदी भी बोलते हैं। राहुल ने कहा कि प्रियंका उनसे कह रही थीं कि शायद उनकी याददाश्त चली गई है।

आज की बड़ी खबरें

‘बाइडेन की तरह चली जाती है पीएम मोदी की याददाश्त’

राहुल गांधी ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन कुछ भी भूल जाते थे, उन्हें पीछे से याद दिलाना पड़ता था। राहुल ने कहा कि बाइडेन ने कहा कि यूक्रेन के राष्ट्रपति को रूस के राष्ट्रपति कह दिया था। राहुल ने कहा कि उनकी याददाश्त चली गई थी। इसी तरह हमारे प्रधानमंत्री भी अपनी याददाश्त खो रहे हैं।

महायुति के सीएम उम्मीदवार बनने को लेकर क्या बोले एकनाथ शिंदे?

धारावी की जमीन का उठाया मुद्दा

बीजेपी पर हमला करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि क्या विधायकों को खरीदकर महाराष्ट्र सरकार चुराते समय बीजेपी संविधान की रक्षा कर रही थी। धारावी परियोजना के कारण पर 2022 में महाराष्ट्र सरकार गिराने का आरोप लगाते हुए राहुल ने कहा है कि धारावी के कारण ऐसा किया गया, क्योंकि बीजेपी के लोग नरेंद्र मोदी और अमित शाह धारावी की जमीन, महाराष्ट्र के गरीबों की जमीन, 1 लाख करोड़ रुपये की जमीन अपने मित्र गौतम अडानी को देना चाहते थे। इसलिए महाराष्ट्र की सरकार आपके हाथ से छीनी गई है।

कांग्रेस नेता ने कहा कि नरेंद्र मोदी और BJP के लोग बंद कमरों में संविधान की हत्या करते हैं। राहुल ने कहा कि जब महाराष्ट्र की सरकार को चोरी करने की मीटिंग में अडानी, अमित शाह और BJP के लोग बैठे थे, तब क्या वो संविधान की रक्षा कर रहे थे।

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के डिप्टी CM अजित पवार ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि 2019 में भाजपा-NCP के बीच सरकार बनाने के लिए जो डील हुई थी उसके लिए कई बैठकें हुईं। इन बैठकों में उद्योगपति गौतम अडानी भी शामिल थे।