Haryana Assembly Elections 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिहाज से आज प्रचार का आखिरी दिन है और बीजेपी कांग्रेस सभी ने जनता के बीच समर्थन जुटाने के पूरी ताकत झोंक दी है। वहीं, कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता राहुल गांधी नेता नूंह में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए चुनाव करने पहुंचे। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है। राहुल ने कहा कि बीजेपी-RSS मिलकर देश के संविधान को तबाह कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को भी निशाने पर लिया और कहा कि मोदी सरकार किसानों का कर्ज माफ नहीं करती है लेकिन चंद अरबपतियों का कर्ज माफ कर दिया जाता है।

राहुल गांधी ने नूंह में जनता को संबोधित करते हुए कहा कि मैं अमेरिका में हरियाणा के कुछ युवाओं से मिला, वे मुझसे अपनी समस्याएं साझा करना चाहते थे। उन्होंने मुझे बताया कि वे अमेरिका इसलिए आए क्योंकि हमें हरियाणा में नौकरी नहीं मिल सकती। हरियाणा में बेरोजगारी और महंगाई है और हमें नौकरी नहीं मिल सकती। वे 50 लाख रुपये का कर्ज लेकर अमेरिका आए।

अरबपतियों की सरकार चलाने का लगाया आरोप

राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि बीजेपी की सरकार ने हरियाणा को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने भाषणों में यह नहीं बता सकते कि उन्होंने हरियाणा को बेरोजगारी की सूची में कैसे सबसे ऊपर ला दिया। राहुल ने कहा कि पीएम मोदी ‘अरबपतियों’ की सरकार चलाते हैं। उन्होंने 20-25 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया है। पीएम मोदी ने हरियाणा के किसानों, मजदूरों और गरीबों का कितना कर्ज माफ किया है?

बीजेपी- RSS पर लगाए आरोप

नूंह में राहुल गांधी ने कहा है कि हमने कश्मीर से कन्याकुमारी तक यात्रा निकाली और जहां भी बीजेपी ने ‘नफ़रत का बाज़ार’ खोला, हमने ‘मोहब्बत की दुकान’ खोली। हम प्यार और एकता की बात करते हैं, वे नफ़रत फैलाते हैं और देश को तोड़ने की कोशिश करते हैं। बीजेपी और RSS संविधान को नष्ट कर रहे हैं। कांग्रेस एक वैचारिक युद्ध लड़ रही है। एक तरफ संविधान को नष्ट करने की विचारधारा है, दूसरी तरफ संविधान की विचारधारा है।

‘उनके दामाद जी ने किसानों की जमीन ले ली…’, हरियाणा में कांग्रेस पर बरसे राजनाथ सिंह

राहुल ने छोटी पार्टियों को बताया बीजेपी की टीम

राहुल गांधी ने जनता से अपील की और कहा कि बीजेपी को वोट मत देना। उन्होंने कहा कि राज्य की दूसरी छोटी पार्टियों को भी वोट मत देना, क्योंकि वे बीजेपी की ही A, B और C पार्टियां हैं। उनमें और भाजपा में कोई अंतर नहीं है। अपने भाषण के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि पहले नरेंद्र मोदी 56 इंच की छाती की बात करते थे, लेकिन अब आपने देखा होगा कि उनका चेहरा बदल गया है। अब वह उस बात को नहीं बोलते।

गौरतलब है कि नूंह के बाद अब राहुल गांधी अगली जनसभा महेंद्रगढ़ में होगी। बता दें कि आज चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है, जिसके चलते कांग्रेस पार्टी के प्रमुख नेता प्रचार में ताकत झोंक रहे हैं।