लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी आज सुल्तानपुर की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। वह अमित शाह से जुड़े मानहानि मामले का सामना कर रहे हैं। वह पिछली कई तारीखों से गैरहाजिर थे, पिछली तारीख पर कोर्ट ने आदेश दिया था कि उन्हें 26 जुलाई को कोर्ट के सामने हाजिर होना होगा। कोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए कहा कि अब अगली सुनवाई 12 अगस्त को होगी। इस दौरान राहुल गांधी ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि यह सब उनकी छवि को खराब करने के लिए किया जा रहा है।
क्या है मामला?
कांग्रेस नेता राहुल गांधी अमित शाह पर बयान के एक मामले में कोर्ट की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने 2018 में कांग्रेस नेता के खिलाफ बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में अमित शाह के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के लिए मानहानि का मामला दायर किया था।
बीजेपी नेता ने आरोप लगाया और उनके बयान का हवाला दिया था कि ईमानदार और स्वच्छ राजनीति में विश्वास करने का दावा करने वाली भाजपा के एक पार्टी अध्यक्ष एक हत्या के मामले में “आरोपी” हैं। वह यहां अमित शाह का जिक्र कर रहे थे। जब राहुल गांधी ने यह टिप्पणी की थी, तब अमित शाह भाजपा अध्यक्ष थे।
उनकी टिप्पणी से करीब चार साल पहले मुंबई की एक विशेष सीबीआई अदालत ने 2005 के फर्जी मुठभेड़ मामले में अमित शाह को बरी कर दिया था। इस ही मामले को लेकर उनके ऊपर केस दर्ज करा दिया गया और अब वह कोर्ट में पेश हो रहे हैं, हालांकि उन्हें इस मामले में जमानत मिल चुकी है।
इसके अलावा भी राहुल गांधी कई मामलों में कोर्ट की कार्यवाही का सामना कर रहे हैं। चर्चित मामला सूरत अदालत से जुड़ा था। जिसमें कांग्रेस नेता को गुजरात के सूरत की एक अदालत ने दोषी करार देते हुए दो साल की जेल की सजा सुनाई थी। यह मामला मोदी सरनेम टिप्पणी से जुड़ा था। जिसके बाद उनकी लोकसभा सदस्यता भी चली गई थी। राहुल गांधी पर चल रहे ज़्यादातर मामले मानहानि से जुड़े हैं। 2019 में पटना की एक अदालत ने मानहानि के एक अन्य मामले में उनको जमानत दी थी। यह मामला भी एक भाजपा नेता द्वारा दायर किया गया था।