Rahul Gandhi on Voter Chori: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर रविवार से राहुल गांधी ने एक तरफ मतदाता अधिकार यात्रा शुरू की तो दूसरी ओर आज चुनाव आयोग ने उनके वोट चोरी के आरोपों पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करके सभी आरोपों को खारिज किया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 7 दिन के अंदर सबूत देने या फिर माफी मांगने की बात कही। ECI की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद फिर राहुल गांधी ने वोट चोरी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि पहले वोट चोरी दुबक कर चुपके से होती थी लेकिन अब SIR के नाम पर खुलेआम हो रही है।
चुनाव आयोग की विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी का नाम तो नहीं लिया गया लेकिन उनके आरोपों का जवाब देते हुए उनके सारे दावों को खारिज किया गया। चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने कहा कि आयोग किसी भी तरह के आरोपों से नहीं डरता। उन्होंने सारे आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया था। दूसरी ओर राहुल गांधी आयोग की सफाई पर सहमत नहीं नजर आए।
राहुल गांधी ने एक्स पर क्या कहा?
चुनाव आयोग को लेकर राहुल गांधी ने एक्स पर नया पोस्ट किया है। उन्होंने कहा, “EC ने ज़िंदा लोगों को मरा हुआ घोषित कर दिया। उन लोगों को भी वोटर लिस्ट से हटा दिया जिन्होंने अभी लोकसभा चुनाव में वोट डाला था। एक बार फिर डिजिटल, मशीन-रीडेबल वोटर रोल देने से इनकार कर दिया।”
‘हलफनामा दें या माफी मांगे’, राहुल गांधी के आरोपों पर सख्त हो गया चुनाव आयोग
अप एक्स पोस्ट के जरिए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “चुनाव आयोग ने अब CCTV फुटेज न देने के लिए बहाने पर बहाना बना रही है। पहले वोट चोरी दबे पांव, दुबक कर की गई, अब SIR के नाम पर खुलेआम की जा रही है।”
नहीं मिला राहुल के आरोपों को जवाब- जयराम रमेश
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद कांग्रेस ने निराशा जाहिर की थी। कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग पूरी तरह से बेनकाब हो गया है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव आयुक्त ने राहुल गांधी के उठाए गए किसी भी सवाल का सार्थक उत्तर नहीं दिया। जयराम रमेश ने कहा कि चुनाव आयोग का यह दावा कि वह सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच कोई भेद नहीं करता, हास्यास्पद है।
चुनाव आयोग पर लगाया अक्षमता का आरोप
जयराम रमेश ने मुख्य चुनाव आयुक्त की प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर पूछा कि क्या चुनाव आयोग बिहार एसआईआर प्रक्रिया पर सुप्रीम कोर्ट के 14 अगस्त के आदेशों को लागू करेगा या नहीं? इसके अलावा जयराम रमेश ने यह भी कहा कि राहुल गांधी ने केवल चुनाव आयोग के अपने आंकड़ों से उजागर तथ्यों का ही हवाला दिया है। चुनाव आयोग न केवल अपनी अक्षमता, बल्कि पक्षपात के लिए भी पूरी तरह से बेनकाब हो गया है।
पूर्व सीएम नवीन पटनायक की तबीयत बिगड़ी, पिछले महीने हुई थी मुंबई में सर्जरी