रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर रघुराम राजन ने यह एलान कर दिया है कि अब वे दूसरी बार पद नहीं संभालेंगे। गवर्नर ने कहा है कि वे अकादमिक कार्यों में वापस लौटेंगे। बता दें कि उनका पहला कार्यकाल सितंबर में खत्‍म हो रहा है। उन्‍हें दूसरी बार मौका दिए जाने की अटकलों के बीच बीजेपी नेता सुब्रहृमण्‍यम स्‍वामी ने उन पर जोरदार हमला बोल दिया था। स्‍वामी ने आरोप लगाया था कि गवर्नर भारतीय अर्थव्‍यवस्‍था को तबाह कर देना चाहते हैं। हालांकि, यह भी खबरें आई थीं कि पीएम नरेंद्र मोदी राजन के कामकाज से खुश हैं और वे उन्‍हें दूसरी बार गवर्नर बनाने के पक्ष में हैं। वहीं, राजन ने कुछ दिन पहले ही संकेत दे दिया था कि वे दोबारा से पद संभालने के इच्‍छुक नहीं हैं।

READ ALSO: रघुराम राजन ने वित्तीय प्रणाली में एक ‘टाइम बम’ लगा दिया है, जो दिसंबर में फटेगा: सुब्रमण्यम स्वामी

स्वामी ने आरोप लगाया था कि राजन ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर लघु एवं मझोले उद्योगों को नुकसान किया। स्वामी ने कहा थ कि गवर्नर को ब्याज दर बढ़ाने और उसे ऊंचा रखने के नतीजों के बारे में समझना चाहिए थे। उन्होंने कहा कि उनकी यह नीति जानबूझकर थी, इसके पीछे मंशा राष्ट्र विरोधी थी। उन्होंने ने यह दावा भी किया कि राजन शिकागो विश्वविद्यालय के अपने ईमेल आईडी के जरिए गोपनीय व संवेदनशील वित्तीय सूचनाएं भेजते रहे हैं जो असुरक्षित है। इसके अलावा वह सार्वजनिक तौर पर भाजपा सरकार का अपमान करते रहे हैं।

READ ALSO: रघुराम राजन के पीछे पड़े सुब्रमण्यम स्वामी, 6 आरोप लगाते हुए की बर्खास्त करने की मांग 

READ ALSO: भाजपा नेता स्‍वामी ने राजन पर लगाए नए आरोप, जेटली बोले-RBI गवर्नर पर हमले का नहीं करता समर्थन