पंजाब में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर भाजपा कांग्रेस आमने-सामने हैं। भाजपा ने इसे साजिश बताते हुए कार्रवाई की मांग की है तो वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी इसे सस्ता चुनावी हथकंडा बता चुके हैं। इस बीच पंजाब यूथ कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पीएम मोदी का एक पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसा है।
पुराने वीडियो में पीएम मोदी ने क्या कहा था: दरअसल वीडियो 2019 का बताया जा रहा है। जब लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी मीडिया को संबोधित कर रहे थे। वो अपने सरकार की कार्यशैली के बारे में बता रहे थे। वीडियो में पीएम मोदी कहते दिख रहे हैं, “हमारी योजना ऐसी नहीं होती है, आपको लगता होगा कि अंतिम क्षणों में ऐसा कर दिया, वैसा कर दिया। हम बहुत डिटेल में प्लान करके चीजों को ऑर्गनाइज करते हैं। हम सब चीजें पहले से नहीं बताते हैं। धीरे-धीरे आपको पता चलता है।”
माना जा रहा है कि इस वीडियो में पीएम मोदी ने जो बाते कही हैं, पंजाब कांग्रेस उसे पीएम की सुरक्षा मामले से जोड़ रही है। दरअसल कांग्रेस के नेताओं का आरोप है कि पीएम मोदी घटिया नौटंकी कर रहे हैं। वहीं सीएम चन्नी ने भी कहा है कि पीएम की इस “जानलेवा नौटंकी” का उद्देश्य पंजाब की लोकतांत्रिक सरकार को गिराना है।
ऐसे में पीएम मोदी के पुराने वीडियो को कांग्रेस ने शेयर किया है। जिसमें वो कहते दिख रहे हैं कि सारी चीजें बहुत डिटेल में प्लान होती हैं। बता दें कि पंजाब यूथ कांग्रेस ने इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, “हर पंजाबी पीएम मोदी की इस बात से सहमत है।”
सोनिया गांधी ने की थी चन्नी से बात: बता दें कि पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को लेकर कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पंजाब सीएम चरणजीत सिंह चन्नी से बात की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा जाना चाहिए।
सोनिया गांधी ने कहा था कि इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की जानी चाहिए। उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा था पीएम के इस दौरे को लेकर सुरक्षा के पूरे बंदोबस्त किए जाने चाहिए थे।