पंजाब पुलिस ने आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात अपने जवानों को वापस बुला लिया है। पंजाब के पुलिस प्रमुख ने गुरुवार को यह जानकारी दी। चुनाव आयोग और दिल्ली पुलिस के निर्देश के बाद गुरुवार को यह निर्णय लिया गया। पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने इस कदम की पुष्टि की और इसके पीछे संबंधित अधिकारियों के निर्देशों का हवाला दिया।

पुलिस महानिदेश (डीजीपी)गौरव यादव ने पटियाला में बताया, ‘‘समय-समय पर हमें मुख्यमंत्री भगवंत मान और अरविंद केजरीवाल को धमकियों की रिपोर्ट मिलती है और हम उन्हें संबंधित एजेंसियों के साथ साझा करते हैं।’’ उन्होंने संवाददाताओं को बताया, ‘‘दिल्ली पुलिस और निर्वाचन आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए आज हमने केजरीवाल जी की सुरक्षा से पंजाब पुलिस के जवानों को हटा लिया है।’’

DGP यादव ने कहा, ‘‘हमने उन्हें अपनी चिंताएं बता दी हैं। हम उनके संपर्क में बने रहेंगे। हम अपनी सूचनाएं दिल्ली पुलिस के साथ साझा करेंगे।’’ यह घटनाक्रम पांच फरवरी को 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के लिए होने वाले चुनाव से पहले हुआ है।

दिल्ली में अरविंद केजरीवाल को Z+ केटेगरी की सिक्योरिटी मिली है

वहीं, दिल्ली पुलिस के मुताबिक अरविंद केजरीवाल को Z+ केटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है जिसके तहत 55 जवान हमेशा उनकी सुरक्षा में तैनात होते हैं। जिसमें 10 से ज्यादा एनएसजी के कमांडो शामिल रहते हैं। इसके अलावा पुलिस के जवान भी सुरक्षा में तैनात रहते हैं। ऐसे में वो दूसरे राज्य की सुरक्षा की नहीं ले सकते और न और न ही उनको दूसरे राज्य से सुरक्षा मिल सकती है। ऐसे में ये कानूनी तौर पर गलत है अगर दूसरे राज्य के VVIP आते हैं और उनके साथ सिक्योरिटी होती है तो वो भी 72 घंटे ही सुरक्षा रख सकते हैं। उसके लिए भी दिल्ली पुलिस को जानकारी देनी होती है। अगर वो जानकारी नहीं देते हैं तो ये कानूनन गलत है।

पढ़ें- देशभर के मौसम का हाल

वापस बुलाए गए पंजाब पुलिस के जवान

दरअसल, पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार है और पार्टी प्रमुख होने की वजह से पंजाब पुलिस केजरीवाल को सुरक्षा दे रही थी। वहीं, पंजाब के डीजीपी सिक्योरिटी ने कहा कि कुछ समय से पंजाब पुलिस के जवान अरविंद केजरीवाल की सुरक्षा में तैनात थे। हालांकि दिल्ली पुलिस की शिकायत के बाद हमने सुरक्षाकर्मियों को वापस बुला लिया है।

केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला कराने का आरोप लगाया

इस निर्णय की आम आदमी पार्टी ने आलोचना की है और पार्टी नेता संजय सिंह ने दिल्ली पुलिस पर केजरीवाल की पंजाब पुलिस सुरक्षा को जबरन हटाने का आरोप लगाया है। अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला कराने का आरोप लगाया है।

केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “आज हरि नगर में विपक्षी उम्मीदवार के लोगों को पुलिस ने मेरी जनसभा में घुसने दिया और फिर मेरी गाड़ी पर हमला करवाया। ये सब अमित शाह जी के आदेश पर हो रहा है। अमित शाह जी ने दिल्ली पुलिस को बीजेपी की निजी आर्मी बना दिया है। चुनाव आयोग पर बड़े सवाल उठ रहे हैं कि एक राष्ट्रीय पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उसके नेताओं पर लगातार हमले हो रहे हैं और चुनाव आयोग कुछ भी प्रभावी कदम उठाने में असमर्थ है।” पढ़ें- देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लेटेस्ट अपडेट्स