Chandigarh BJP Office Clash Case: चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने शनिवार को खरड़ विधायक अनमोल गगन मान सहित आम आदमी पार्टी (आप) के चार नेताओं के खिलाफ आरोप तय किए हैं। इन आप नेताओं पर फरवरी 2021 में पंजाब भाजपा के चंडीगढ़ कार्यालय के बाहर पुलिस के साथ झड़प और सरकारी कर्मचारियों के काम में बाधा डालने के आरोप है।

कोर्ट ने अनमोल गगन मान, चंडीगढ़ आप के सह-प्रभारी डॉ. सनी आहलूवालिया, राजविंदर कौर गिल और अर्शदीप सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 188, 323, 332 और 353 के तहत आरोप तय किए।

‘मैं इस्तीफा दे दूंगा, मोदी के सामने रखूंगा बात’, फूट-फूट कर रोए सपा सांसद अवधेश

पुलिस के अनुसार, आरोपी के खिलाफ 5 फरवरी 2021 को सेक्टर 39 थाने में इन्हीं धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी। पुलिस ने कहा कि मान समेत आरोपी सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पंजाब भाजपा कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे, तभी उनकी पुलिस से झड़प हो गई।

अभियोजन पक्ष ने कहा कि आप की पंजाब महिला विंग की अध्यक्ष राजविंदर कौर और युवा नेता अनमोल गगन मान ने चंडीगढ़ के सेक्टर 37 में भाजपा कार्यालय की घेराबंदी करने की कोशिश की और कथित तौर पर बैरिकेड्स तोड़ने का प्रयास किया। एफआईआर में यह भी कहा गया है कि नेताओं ने उस समय कोविड-19 प्रकोप के कारण सरकार द्वारा लगाए गए सामाजिक दूरी के मानदंडों का उल्लंघन किया।

यह भी पढ़ें-

मखाना बोर्ड के ऐलान से क्या NDA को बिहार विधानसभा चुनाव में कोई फायदा होगा?

फैसला एक, असर सीधे 330 सीटों पर… मिडिल क्लास पर ऐसे ही इतनी मेहरबान नहीं हो रही मोदी सरकार