Pune Student Attack: महाराष्ट्र के पुणे में कॉलेज छात्रा पर हमले का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता अजीत पवार ने महाराष्ट्र सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि पुणे शहर की कानून-व्यवस्था बिगड़ती जा रही है, लेकिन राज्य सरकार का इस ओर कोई ध्यान नहीं है।
अजित पवार ने छात्रा पर हुए हमले की मंगलवार को कड़े शब्दों में आलोचना की। साथ ही महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस (जिनके पास गृह विभाग भी है) को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि पुणे में 19 साल की कॉलेज छात्रा पर कोयता से हुआ हमला बताता है कि शहर की कानून-व्यवस्था कितनी खराब हो चुकी है।
अजित पवार ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘शायद, गृह मंत्री राजनीतिक खेल खेलने में बहुत व्यस्त हैं। इसी वजह से उनको राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति को संभालने का समय नहीं मिल रहा है।”
अजित पवार ने आगे कहा, ‘पुणे, जिसको शिक्षा का घर कहा जाता है। वहां पर इस तरह के अपराध हो रहे हैं। अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं है। दिनदहाड़े छात्राओं पर कोयता से हमला किया जा रहा है। एक अच्छे शहर के रूप में दूर-दूर तक विख्यात पुणे कभी इतना हिंसक नहीं हुआ। मैं इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करता हूं।’ बता दें, अजित पवार कई सालों तक पुणे के संरक्षक मंत्री भी रहे हैं।
पुणे पुलिस ने मंगलवार की सुबह आरोपी छात्र की पहचना शांतनु जाधव के रूप में की है। जिसने पुणे के सदाशिव पेठ में कॉलेज छात्रा पर हमला किया था। पुलिस ने कहा कि लड़की के सिर और हाथ-पैर में चोटें आईं, लेकिन वह अभी खतरे से बाहर है।
‘विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें’
बता दें, अभी हाल ही में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता अजित पवार ने पार्टी नेतृत्व से अपील की थी कि वह उन्हें महाराष्ट्र विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी से मुक्त कर दें और उन्हें पार्टी संगठन में कोई भूमिका सौंप दें। अजित पवार द्वारा यह मांग मुंबई में आयोजित राकांपा के 24वें स्थापना दिवस कार्यक्रम में की गई थी। पवार ने कहा , “मुझे बताया गया है कि मैं नेता प्रतिपक्ष के तौर पर सख्त व्यवहार नहीं करता हूं। मुझे नेता प्रतिपक्ष के रूप में काम करने में कभी दिलचस्पी नहीं थी, लेकिन पार्टी विधायकों की मांग पर यह भूमिका स्वीकार की थी।”