महाराष्ट्र नगर निकाय चुनाव में बीजेपी की बंपर जीत हुई है। पुणे नगर निगम जो पवार परिवार का गढ़ माना जाता था, वहां पर भी बीजेपी की बंपर जीत हुई है। पुणे से एक हैरान करने वाला वीडियो भी सामने आया। जब पुणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के वोटों की गिनती चल रही, तब न्यू इंग्लिश स्कूल काउंटिंग सेंटर पर कुछ देर के लिए टेंशन वाली हालत देखी गई। नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (अजित पवार) की उम्मीदवार रूपाली थोम्ब्रे पाटिल बहुत आक्रामक दिखीं। जब काउंटिंग चल रही थी, तब उन्होंने EVM मशीन बदलने का आरोप लगाते हुए स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की कोशिश की। सोशल मीडिया पर नेट पर चढ़ने की कोशिश करते हुए उनका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।
दो वार्ड से चुनाव लड़ रही रूपाली
रूपाली थोम्ब्रे पुणे के दो वार्ड, वार्ड नंबर 25 A और 26 B से चुनाव लड़ रही थीं। वह इन दोनों जगहों पर पीछे चल रही हैं। इस बीच उन्होंने आरोप लगाया कि पोलिंग के दिन इस्तेमाल हुई EVM मशीन और आज काउंटिंग के लिए लाई गई मशीन में अंतर है। उनका आरोप है कि एडमिनिस्ट्रेशन ने जानबूझकर मशीनें बदली हैं।
मशीन बदलने का आरोप लगाते हुए रूपाली ने काउंटिंग सेंटर पर अफरा-तफरी मचा दी। उन्होंने न्यू इंग्लिश स्कूल में सिक्योरिटी नेट पर चढ़कर स्ट्रॉन्ग रूम में घुसने की भी कोशिश की। उनका यह वीडियो वायरल हो रहा है।
महाराष्ट्र की राजनीति की किंग बनी बीजेपी, विपक्ष ही नहीं सहयोगी दलों को भी मानना पड़ेगा दबदबा
रूपाली थोम्ब्रे पाटिल ने क्या कहा?
मुंबई तक से बात करते हुए, रूपाली थोम्ब्रे पाटिल ने कहा, “हमने कुछ टेक्निकल आपत्तियां उठाई हैं ताकि यह पक्का हो सके कि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी तरीके से हो। मैं एक उम्मीदवार हूं। चुनाव आयोग ने हमें EVM नंबर दिए थे, जिन पर उनके साइन और स्टैम्प भी थे। वोटिंग के लिए इस्तेमाल की गई मशीनें और काउंटिंग टेबल पर रखी मशीनें अलग-अलग थीं। इसीलिए हमने आपत्ति जताई। हम समझ सकते हैं कि एक मशीन मैच नहीं हुई। लेकिन हमें बताए बिना 13 मशीनें कैसे बदली जा सकती थीं? उनकी लिस्ट हमें क्यों नहीं दी गई?”
रिटर्निंग ऑफिसर नीलेश काले ने इस पर बयान दिया है। उन्होंने कहा, “जब वार्ड नंबर 25 के लिए वोटों की गिनती चल रही थी, तो कुछ उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के कन्फ्यूजन की वजह से गिनती का काम कुछ देर के लिए रोक दिया गया था। कुछ उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों ने इस बात पर एतराज जताया कि उम्मीदवारों के पास मौजूद लिस्ट में वोटिंग मशीनों के नंबर, गिनती के लिए इस्तेमाल हो रही वोटिंग मशीनों के नंबरों से मैच नहीं कर रहे थे। उम्मीदवारों द्वारा दी गई लिस्ट के आधार पर वोटिंग मशीनों के नंबरों को लेकर एतराज़ जताया गया था। इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर नीलेश काले ने सभी मौजूद लोगों के डाउट्स को डिटेल में क्लियर करते हुए, उम्मीदवारों द्वारा दी गई लिस्ट को ओरिजिनल लिस्ट से क्रॉस-चेक किया और यह साफ हो गया कि लिस्ट में दी गई जानकारी सही थी और वार्ड नंबर 25 और 27 की लिस्ट के पेज उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों ने एक्सचेंज किए।” नीलेश काले ने कहा कि उम्मीदवारों और उनके प्रतिनिधियों के सभी डाउट्स क्लियर हो गए और उसके बाद गिनती का काम आसानी से फिर से शुरू हुआ और पूरा हुआ।
(यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र में बीजेपी की बंपर जीत पर सीएम देवेंद्र फड़नवीस का पहला रिएक्शन)
