महंगाई के मुद्दे को लेकर प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार का घेराव किया है। 2020 के मुकाबले इस दिवाली रसोई गैस, पेट्रोल, सीएनजी के दामों में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है। कमर्शियल रसोई गैस के दामों में तो सोमवार को ही 266 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी हुई है, घरेलू इस्तेमाल की गैस सिलेंडर में पिछले 351 दिन में 305 रुपये की बढ़ोतरी हुई है। प्रियंका गांधी ने इसको लेकर मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि त्यौहार का समय है। महंगाई से आमजन परेशान हैं।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की लूट वाली सोच ने त्योहार से पहले महंगाई कम करने की बजाय गैस सिलेंडर, पेट्रोल-डीजल, तेल, सब्जी के दाम आसमान पर पहुंचा दिए। चुनाव के समय भाजपा 1-2 रुपये घटाकर जनता के बीच जाएगी, तब उसे करारा जवाब मिलेगा जनता माफ नहीं करेगी।
इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी महंगाई के मुद्दे पर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि काश, इस सरकार के पास जनता के लिए संवेदनशील दिल होता। उन्होंने ट्वीट किया था कि दीपावली है। महंगाई चरम पर है। यह व्यंग्य की बात नहीं है। काश, मोदी सरकार के पास जनता के लिए एक संवेदनशील दिल होता। राहुल गांधी और कांग्रेस पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस और कई खाद्य वस्तुओं की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर सरकार पर लगातार हमले कर रहे हैं।
कांग्रेस ने बुधवार को दावा किया कि विभिन्न राज्यों की विधानसभा और संसदीय सीटों पर हुए उपचुनावों के नतीजे इस बात के स्पष्ट संकेत हैं कि केंद्र की सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) अपनी जनविरोधी नीतियों के कारण विशेष रूप से हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव के सी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने हिमाचल प्रदेश में तीन विधानसभा क्षेत्रों और एक लोकसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा का सुपड़ा साफ कर दिया जहां कांग्रेस के अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस उम्मीदवारों ने राजस्थान और कर्नाटक में भाजपा की मौजूदा सीटों पर भी कब्जा कर लिया। वेणुगोपाल ने समाचार एजेंसी से कहा कि यह स्पष्ट संकेत है कि भाजपा खासकर हिंदी पट्टी में अपनी गति खो रही है।