संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। इस सत्र की शुरुआत से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में ड्रामा नहीं डिलीवरी होनी चाहिए। पीएम नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस पार्टी की सांसद प्रियंका गांधी ने पलटवार किया।

प्रियंका गांधी ने संसद परिसर में मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रदूषण और SIR अर्जेंट मुद्दे हैं। इन पर बात होनी चाहिए, पार्लियामेंट किस लिए है? इन पर बात होनी चाहिए, यह कोई ड्रामा नहीं है। उन्होंने कहा कि जरूरी मुद्दों के बारे में बात करना, उन्हें उठाना ड्रामा नहीं है। चर्चा न होने देना ड्रामा है। हमने प्रदूषण के बारे में बात की लेकिन इस मुद्दे को क्यों नहीं उठाने दिया जा रहा है।

‘प्रधानमंत्री की क्लास लो, जीवन बदल जाएगा’

इसी विषय पर गोरखपुर से बीजेपी के सांसद रवि किशन ने कहा कि अगर उन्हें ड्रामा करना है, तो उन्हें एक ड्रामा स्कूल और एक स्टेज बनाना चाहिए। वे सड़क पर भी ड्रामा कर सकते हैं, लेकिन यह जगह लोगों के पैसे से बनी है। यहां हर दिन करोड़ों रुपये खर्च होते हैं। यहां ड्रामा मत करो। अपनी हार मान लो।

रवि किशन ने आगे कहा कि एनालाइज़ करो और उस पर काम करो, और बाउंस बैक की बात करो। अगर वे कुछ नहीं कर सकते, तो विपक्ष प्रधानमंत्री के पास जाकर आधे घंटे की क्लास ले, जीवन बदल जाएगा। उन्होंने कहा, “मैं गारंटी के साथ कहता हूं हमारा जीवन हमारा जीवन बदला है। हम सभी नए लोगों का जीवन बदला है।”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने क्या कहा था?

शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम नरेंद्र मोदी ने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वह संसद को चुनावी हार के बाद “हताशा निकालने का मंच” बना रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सत्र राजनीतिक रंगमंच न बने, बल्कि काम की और अच्छे नतीजे देने वाली चर्चा के लिए इस्तेमाल हो। पीएम ने और क्या कहा? पढ़ने के लिए क्लिक करें

यहां पढ़िए संसद के शीतकालीन सत्र के लेटेस्ट अपडेट