Parliament winter session 2025 lok sabha tv live updates: संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है। मोदी सरकार इस सत्र में 10 बिल पेश करने जा रही है। विपक्ष भी कई अहम मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। इसके अलावा वोट चोरी, दिल्ली धमाका जैसे मामलों पर भी गहन चर्चा होने की संभावना है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सत्र शुरू होने से पहले ही स्पष्ट कर दिया कि विपक्ष को हार और पराजय की राजनीति से बाहर निकलकर देश के विकास में योगदान देना चाहिए और सदन में सार्थक चर्चा होनी चाहिए।
शीतकालीन सत्र की हर अपडेट के लिए जनसत्ता के लाइव ब्लॉग के साथ जुड़े रहिए।
Parliament Winter Session 2025 LIVE: पीएम ने की राधाकृष्णनन की तारीफ
राज्यसभा में PM नरेंद्र मोदी ने कहा, "मैंने झारखंड में आदिवासी समुदायों के साथ आपका रिश्ता देखा। जिस तरह से आप छोटे-छोटे गांवों में भी गए, झारखंड के मुख्यमंत्री जब भी मुझसे मिलते थे, तो गर्व से इन बातों का ज़िक्र करते थे। आपके पास हेलीकॉप्टर हो या न हो, आप जो भी गाड़ी होती थी, उसी में घूमते थे
Parliament Winter Session 2025 LIVE: संसद का इस्तेमाल चुनाव के लिए- मोदी
मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, “पिछले कुछ समय से हमारी संसद का इस्तेमाल या तो चुनावों की तैयारी के लिए या फिर हार के बाद अपनी हताशा निकालने के लिए किया जा रहा है।
Parliament Winter Session 2025 LIVE: पीएम का विपक्ष को संदेश
पीएम मोदी ने कहा कि राजनीति में नकारात्मकता उपयोगी हो सकती है लेकिन अंततः राष्ट्र निर्माण के लिए सकारात्मक सोच भी होनी चाहिए। मैं आपसे अपेक्षा करता हूँ कि आप नकारात्मकता को सीमित रखें।
Parliament Winter Session 2025 LIVE: विपक्ष पर मोदी का तंज
पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष बिहार के नतीजों से परेशान, वह पराजय की निराशा से बाहर निकले। भारत ने लोकतंत्र को जिया है और यह बात बार-बार साबित हुई है, बिहार में हुए विधानसभा चुनाव ने भी यह दिखाया है
Parliament Winter Session 2025 LIVE: पीएम मोदी ने क्या कहा
पीएम ने कहा, “संसद का शीतकालीन सत्र केवल एक परंपरा नहीं है, यह भारत को विकास के पथ पर ले जाने के प्रयासों में ऊर्जा भरेगा।
