Priyanka Gandhi Dimple Yadav Roadshow: लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चुनावी संग्राम शुरू हो गया है। इसके तहत सातवें चरण में देश की 57 लोकसभा सीटों पर 1 जून को वोटिंग होगी। इन 57 लोकसभा सीटों में से एक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र यानी वाराणसी भी है। पीएम मोदी ने 13 मई को काशी की गलियों में एक बड़ा रोड शो किया था, और 14 में को वाराणसी सीट से तीसरी बार अपना नामांकन दाखिल किया था। वही आज काशी में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और मैनपुरी से लोकसभा सांसद डिंपल यादव ने एक बड़ा रोड शो किया है। प्रियंका और डिंपल के इस रोड शो में सपा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक भारी हुजूम देखने को मिला है।
प्रियंका गांधी वाड्रा और डिंपल यादव ने काशी में अपने रोड शो की शुरुआत दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गा के मंदिर में पूजा करके आशीर्वाद लेकर की है। इस दौरान वाराणसी सीट से इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी अजय राय भी मौजूद रहे। अजय राय 2014 2019 में भी पीएम मोदी के खिलाफ वाराणसी सीट से चुनाव लड़ चुके हैं।
अजय राय के समर्थन में किया चुनाव प्रचार
प्रियंका और डिंपल के इस रोड शो में कांग्रेस और सपा नेताओं की भीड़ देखने को मिली, जो कि लगातार पार्टी समर्थित नारे लगाते रहे। प्रियंका और डिंपल एक वाहन पर खड़े होकर जनता का अभिवादन करते नजर आए। वहीं इसी गाड़ी पर उनके साथ यूपी प्रदेश अध्यक्ष और कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय भी मौजूद थे। सपा सांसदडिंपल और प्रियंका ने अजय राय के समर्थन में प्रचार कर जनता से वोटों की अपील की है।
बता दें कि कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी और सपा सांसद डिंपल यादव ने पहले दुर्गाकुंड स्थित मां दुर्गा के चौथे स्वरूप माता कुष्मांडा का आशीर्वाद लिया और फिर अपना रोड शो शुरू किया। रोड शो के रूट पर मानस मंदिर, त्रिदेव मंदिर और संकटमोचन मंदिर समेत 21 से अधिक छोटे बड़े मंदिर हैं। कांग्रेस के कार्यकर्ता रोड शो का जगह-जगह स्वागत करते रहे। इस दौरान रोड शो का स्वागत पुष्पवर्षा के साथ किया गया।
जनता को किया संबोधित
बता दें कि दोनों ही नेताओं ने रोड शो के दौरान जगह-जगह रूक कर जनता को संबोधित भी किया। इसके साथ ही इंडिया गठबंधन प्रत्याशी अजय राय के लिए जनसमर्थन भी मांगा। कांग्रेस नेता अजय राय पब्लिक का अभिवादन करते रहे।
कड़ी सुरक्षा के बीच रोड शो धीरे-धीरे लंका स्थित मालवीय जी की प्रतिमा के पास पहुंचा, इस दौरान सपा-कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखने को मिली।