Delhi Violence, Delhi Protest Today News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को दिल्ली में पिछले तीन दिनों से जारी हिंसा पर ट्वीट किया। उन्होंने कहा, “दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों की स्थिति पर आज लंबी चर्चा हुई। पुलिस और एजेंसियां जमीन पर शांति बहाल करने में जुटी हैं।”
प्रधानमंत्री ने अगले ट्वीट में कहा, “शांति और सौहार्द हमारे संस्कारों में है। मैं अपने दिल्ली के भाइयों और बहनों से अपील करता हूं कि वे इस मौके पर भाईचारा बनाए रखें। यह जरूरी है कि इस वक्त हर जगह शांति हो और सामान्य स्थिति जल्द से जल्द कायम हो।”
Had an extensive review on the situation prevailing in various parts of Delhi. Police and other agencies are working on the ground to ensure peace and normalcy.
— Narendra Modi (@narendramodi) February 26, 2020
इससे पहले कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिल्ली हिंसा को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह को हिंसा का जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। सोनिया गांधी बीमार होने के बावजूद बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करने पहुंची। उन्होंने सवाल उठाया कि दिल्ली की स्थिति को देखते हुए सरकार ने अर्द्धसैनिक बलों की मदद क्यों नहीं ली।
दिल्ली में रविवार को भड़की थी हिंसा
दिल्ली में हिंसा रविवार को भड़की थी, जब जाफराबाद में सीएए के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों के सामने भाजपा नेता कपिल मिश्रा पहुंच गए थे। उन्होंने कहा था कि दिल्ली पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाए वर्ना कोई भी उन्हें रोक नहीं पाएगा। मिश्रा ने कहा था कि जब तक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप देश में हैं, तब तक वे कुछ नहीं करेंगे। उसके बाद वे पुलिस की भी नहीं सुनेंगे। मिश्रा के जाने के आधे घंटे बाद ही जाफराबाद और मौजपुरी में हिंसा शुरू हो गई थी। सोमवार और मंगलवार को भी दोनों इलाकों में हालात पुलिस के नियंत्रण से बाहर ही रहे। अब तक हिंसा में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।
दिल्ली हिंसा से जुड़ी सभी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

