प्रवीण सूद को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) के निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। सीबीआई ने रविवार (14 मई) को इस बात की जानकारी दी। IPS अधिकारी प्रवीण सूद वर्तमान में कर्नाटक के DGP के रूप में कार्यरत हैं।

कर्नाटक के DGP रह चुके हैं प्रवीण सूद

1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को केंद्र सरकार ने सीबीआई का नया डायरेक्टर नियुक्त किया है। फिलहाल वह कर्नाटक के डीजीपी के तौर पर अपनी सेवाएं दे रहे थे। प्रवीण सूद का नाम सीबीआई डायरेक्टर की रेस में सबसे आगे चल रहा था। शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीन सदस्य चयन समिति ने उनका नाम तय किया था। इस तीन सदस्य समिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी और CJI डीवाई चंद्रचूड़ शामिल थे।

कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम पर दर्ज कराया था विरोध

वहीं, कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रवीण सूद के नाम पर विरोध दर्ज कराया था। लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने प्रक्रिया पर अपनी आपत्ति जताते हुए मांग की थी कि इस प्रक्रिया को नए सिरे से किया जाए। सीबीआई डायरेक्टर के लिए प्रवीण सूद के अलावा मध्य प्रदेश के DGP सुधीर सक्सेना और सीनियर IPS ताज हासन का नाम शॉर्टलिस्ट किया गया था।

DoPT ने सीबीआई प्रमुख के लिए भेजी थी 115 नामों की लिस्ट

सूत्रों के मुताबिक, DoPT ने पहले सीबीआई प्रमुख के पद के लिए लगभग 115 नामों की एक सूची भेजी थी, जिसमें कुछ ऐसे अधिकारी भी शामिल थे, जिन्हें सूचीबद्ध नहीं किया गया था। कांग्रेस नेता चौधरी ने इस मुद्दे को उठाते हुए यह तर्क दिया कि उन्हें सूची में अधिकारियों के सेवा रिकॉर्ड, व्यक्तिगत विवरण और अन्य दस्तावेज नहीं मिले थे।

सूत्रों ने कहा कि CJI ने सुझाव दिया कि लिस्ट को अधिकारियों के अनुभव और वरिष्ठता के आधार पर छोटा किया जाए, जिसके बाद कई नाम काटे गए। हालांकि, चौधरी ने तर्क दिया कि लिस्ट तैयार करने में विसंगतियां थीं और मांग की कि नए सिरे से इसे बनाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को महिला अधिकारियों और अल्पसंख्यक समुदायों के लोगों पर विचार करना चाहिए।

डीके शिवकुमार ने लगाया था कर्नाटक में भाजपा का साथ देने का आरोप

1986 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सूद को जनवरी 2020 में कर्नाटक का डीजीपी नियुक्त किया गया था। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है, इसी दिन सूद जॉइन कर सकते हैं। प्रवीण सूद मार्च में तब सुर्खियों में आए थे जब कर्नाटक कांग्रेस प्रमुख डीके शिवकुमार ने उन पर राज्य में भाजपा सरकार का साथ देने का आरोप लगाया था। शिवकुमार ने पुलिस महानिदेशक की गिरफ्तारी की मांग करते हुए कहा था कि वह कांग्रेस नेताओं के खिलाफ मामले दर्ज कर रहे हैं।