चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने मंगलवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की। सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। दोनों की मुलाकात ऐसे समय में हुई है, जब कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह चल रही है। प्रशांत किशोर को पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने कुछ महीने पहले अपना प्रमुख सलाहकार नियुक्त किया था। खबर है कि राहुल गांधी और प्रशांत किशोर की मुलाकात के दौरान कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल और कांग्रेस के पंजाब प्रभारी हरीश रावत भी मौजूद थे।
पंजाब में अगले साल होने जा रहे विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अपनी रणनीति को धार देना शुरू कर दिया है। इसी को लेकर वरिष्ठ नेता राहुल गांधी ने नई दिल्ली स्थित अपने घर में मंगलवार को चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर से मुलाकात की। प्रशांत किशोर हाल ही में बंगाल में टीएमसी की चुनावी रणनीति की जिम्मेदारी सफलतापूर्वक संभालकर लौटे हैं। इस मुलाकात में पंजाब कांग्रेस को लेकर मुख्य रूप से चर्चा हुई। पंजाब में कांग्रेस की सरकार है, लेकिन सीएम अमरिंदर सिंह और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जारी सियासी टकराव काफी कोशिश के बाद भी सुलझ नहीं रहा है। इससे पार्टी में मतभेद गहराता जा रहा है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रशांत किशोर ने 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान भी साथ-साथ थे, हालांकि उस चुनाव में पार्टी को सफलता नहीं मिली थी। पंजाब कांग्रेस में चल रही इस कलह के बीच बीजेपी से कांग्रेस में आए नवजोत सिंह, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मिल चुके हैं। इसके बाद पंजाब के सीएम अमरिंदर सिंह ने भी राहुल गांधी से मुलाकात की थी।
सिद्धू पंजाब सरकार के कैबिनेट में वरिष्ठ मंत्री रहे हैं, लेकिन सीएम से आपसी मतभेद की वजह से उन्होंने पद से इस्तीफा दे दिया था। इस बीच दोनों नेताओं के बीच कई बार तीखी बयानबाजी भी देखने को मिली थी।