BPSC Protest: बीपीएससी के अभ्यर्थियों (BPSC Candidates) की मांगों को लेकर पटना के गांधी मैदान में आमरण अनशन पर बैठे जनसुराज पार्टी (Jan Suraj Party) के संस्थापक प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को आज दोपहर में गिरफ्तार किया गया था लेकिन अब उन्हें कोर्ट ने बिना शर्त जमानत दे दी है। पटना की कोर्ट ने पहले उनकी जमानत को लेकर जो शर्तें लगाईं थी, उन्हें अब कोर्ट ने हटा लिया है। सीजेएम कोर्ट (CJM Court) ने पीके के जेल पहुंचने से पहले ही उन्हें रिहा कर दिया है। उन्हें बेउर थाने में मुचलका दाखिल करने के बाद छोड़ दिया गया है।
सीजेएम कोर्ट से बिना किसी शर्त जमानत मिलने के बाद जनसुराज के नेता प्रशांत किशोर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और ऐलान किया कि BPSC के एग्जाम को लेकर प्रदर्शन करने वाले युवाओं की जीत होगी। अपने अनशन को लेकर उन्होंने कहा कि उनका अनशन मांगें पूरे होने तक जारी रहेगा।
जमानत के बाद क्या बोले प्रशांत किशोर?
जन सुराज पार्टी के प्रमुख प्रशांत किशोर ने कहा कि 2 घंटे पहले बिहार पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई थी। अदालत ने मेरी मांग स्वीकार कर ली और मुझे बिना शर्त जमानत दे दी। लोगों की ताकत से बड़ी कोई ताकत नहीं है। यह लोगों के लिए हमारे द्वारा किए गए विरोध का प्रभाव है। प्रशांत किशोर को हिरासत में लिया गया और पहले मुझे पुलिस के अनुसार सशर्त जमानत दी गई।
पीके बोले- अदालत ने मांनी हमारी मांगें
प्रशांत किशोर ने कहा कि सशर्त जमानत मिली थी लेकिन मैंने इसे अस्वीकार कर दिया और जेल जाने के लिए तैयार था। पुलिस मुझे बेउर जेल ले गई लेकिन उनके पास मुझे वहां रखने के लिए कोई दस्तावेज नहीं थे और तब तक अदालत का अंतिम आदेश आ गया। अदालत ने हमारी मांग का संज्ञान लिया और बिना शर्त जमानत दे दी।
गांधी मैदान से प्रशांत किशोर को उठा ले गई पुलिस
प्रशांत किशोर ने किया अनशन जारी रखने का ऐलान
प्रशांत किशोर ने कहा कि मेरा अनशन जारी था, जारी है, जारी रहेगा। मैं अनशन वापस नहीं ले रहा हूं। आज आधी रात को बैठक होगी, अनशन की जगह तय कर कल यानी मंगलवार को घोषणा करूंगा। प्रशांत किशोर ने कहा कि वे युवाओं के साथ खड़े हैं और युवाओं की जीत होगी। बता दें कि आज यानी सोमवार दोपहर 2 बजे के करीब उन्हें पटना सिविल कोर्ट ने 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया था।
जेल पहुंचने से पहले छूटे प्रशांत किशोर
14 दिन की न्यायिक हिरासत के बाद पुलिस पीके को लेकर बेऊर जेल लेकर पहुंची लेकिन जेल प्रशासन के पास कोर्ट का आदेश नहीं पहुंचा था। इसके बाद पीके को पुलिस बेऊर थाना लेकर गई। कुछ देर वे यहीं रहे। पीके के वकील शिवानंद गिरी ने बताया कि ‘उन्हें बिना शर्त बेल मिली है।
आमरण अनशन के बीच क्यों चर्चा में आई 5 स्टार वैनिटी वैन
CM नीतीश का बताया थका हुआ नेता
प्रशांत किशोर ने इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी हमला बोला और कहा कि नीतीश कुमार शारीरिक और मानसिक रूप से थके हुए नेता हैं। उनके पास अंतिम 10 महीना बचा है। 14 जनवरी को एक अणे मार्ग पर चूड़ा दही खा लें। उसके बाद अगला चूड़ा-दही वहां खाने लायक नहीं होंगे।
तेजस्वी और राहुल गांधी पर PK ने कसा तंज
तेजस्वी यादव ने पीके की आलोचना की थी। इसको लेकर प्रशांत किशोर ने कहा कि उनको 5 दिनों से सुझाव दे रहा हूं। आपको किसने रोका था, इस अभियान को लीड करने से। आप तो घर में बैठकर आग ताप रहे हैं। कल जब यह अभियान शुरू होगा तो फिर से नेट चलाएंगे। तेजस्वी और राहुल जी आप लोग ट्वीट करना कम कीजिए। बच्चों के साथ आकर खड़े हो जाइए। प्रशांत किशोर से संबंधित अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।