NDTV के संस्थापक प्रणय रॉय (NDTV Founder Prannoy Roy) एवं राधिका रॉय (Radhika Roy) ने अपने अधिकांश शेयर अडानी समूह (Adani Group) को बेच दिये हैं। एक रिलीज में दोनों ने कहा कि ओपन ऑफर (Open Offer) आने के बाद उनकी गौतम अडानी से बातचीत चल रही थी। ये सकारात्मक रही। उसके बाद उन्होंने फैसला किया कि वो शेयर उनको बेच देंगे। दोनों ने कहा कि उन्हें यकीन है कि अडानी ग्रुप के हाथ में जाने के बाद NDTV ब्रांड और ज्यादा तरक्की करेगा। इसकी टीम बेहतरीन है।
AMG मीडिया नेटवर्क अब NDTV का सबसे बड़ा शेयर धारक
एनडीटीवी के संस्थापक प्रणय रॉय और उनकी पत्नी राधिका रॉय ने NDTV मीडिया कंपनी में अपनी बची हुई 32.26 प्रतिशत हिस्सेदारी में से 27.26 प्रतिशत हिस्सा अडानी समूह को बेच दिया। एनडीटीवी में दोनों की कुल हिस्सेदारी 32.26 प्रतिशत है जबकि अडानी समूह के पास अब कंपनी में हिस्सा 37.44 प्रतिशत हो चुकी है। इस बयान के मुताबिक, प्रणय रॉय और राधिका रॉय एनडीटीवी में पांच प्रतिशत की हिस्सेदारी बनाए रखी है।
भारत, एशिया सहित पूरी दुनिया का सबसे विश्वसनीय News Channel
प्रणय रॉय ने बताया कि हमने साल 1988 में एनडीटीवी की शुरुआत इस विश्वास के साथ की थी कि भारत में पत्रकारिता विश्वस्तरीय है, लेकिन इसे बढ़ने और चमकने के लिए अभी एक मजबूत और प्रभावी प्रसारण मंच की जरूरत है। 34 साल बाद हम मानते हैं कि एनडीटीवी एक ऐसी संस्था है जिसने हमारी बहुत सारी उम्मीदों और आदर्शों को पूरा किया है। हमें इस बात का गर्व है कि भारत और एशिया सहित दुनिया भर में एनडीटीवी को सबसे विश्वसनीय न्यूज चैनल के रूप में मान्यता प्राप्त है।
अब AMG मीडिया नेटवर्क NDTV का सबसे बड़ा शेयर धारक
रॉय ने आगे कहा कि एएमजी मीडिया नेटवर्क हालिया ओपन ऑफर के बाद अब एनडीटीवी में सबसे बड़ा शेयर धारक है। जिसके तहत हमने आपसी समझौते से एनडीटीवी में अपने अधिकांश शेयरों को एएमजी मीडिया नेटवर्क को बेचने का फैसला किया है। ओपन ऑफर लॉन्च होने के बाद से, श्री गौतम अडानी के साथ हमारी चर्चा पॉजीटिव रही अडानी ग्रुप ने हमारे द्वारा दिए गए सभी सुझावों को सकारात्मकता से स्वीकार किया। अडानी ने एक ऐसे ब्रांड में निवेश किया है जो भरोसे, विश्वसनीयता और स्वतंत्रता का पर्याय है।
1988 में डाली गई थी NDTV की नींव
प्रणव रॉय और राधिका रॉय ने साल 1988 में एनडीटीवी की स्थापना की थी। शुरुआत में प्रणव रॉय दूरदर्शन पर ‘द वर्ल्ड दिस वीक’ (The World This Week) के नाम से एक कार्यक्रम लेकर आते थे जो उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरता था। इसके एक दशक के बाद 1998 में एनडीटीवी ने स्टार न्यूज के साथ मिलकर भारत के पहले 24×7 न्यूज चैनल की शुरुआत की लेकिन आगे चलकर स्टार न्यूज एनडीटीवी से अलग हो गया एनडीटीवी स्टार न्यूज के प्रोडक्शन का काम देखता था।
