राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा होंगे। बीजेपी द्वारा राजस्थान में विधायक दल की मीटिंग ये फैसला हुआ है। इस मीटिंग में ही राज्य के अगले मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान किया गया। भजनलाल शर्मा की सरकार में दीया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को डिप्टी सीएम बनाया जाएगा। भजनलाल शर्मा RSS के करीबी हैं और पहली बार के विधायक हैं। वह राजस्थान विधानसभा में संगानेर विधानसभा सीट से चुनाव जीतकर पहुंचे हैं। भजनलाल शर्मा से पहले राजस्थान में ब्राह्मण समुदाय से आने वाले आखिरी मुख्यमंत्री हरिदेव जोशी थे। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद अपना पहला रिएक्शन देते हुए भजनलाल शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राजस्थान का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित किया जाएगा। विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद भजनलाल शर्मा ने पार्टी के अन्य नेताओं के साथ राजभवन में राज्यपाल कलराज मिश्र से मिले और राज्य में सरकार बनाने का दावा किया। वह 15 दिसंबर को सीएम पद की शपथ लेंगे।
देश और दुनिया की तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ें Jansatta.com
राजस्थान के अगले मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा होंगे। बीजेपी द्वारा राजस्थान में विधायक दल की मीटिंग ये फैसला हुआ है। भजन लाल शर्मा सांगानेर सीट से विधायक हैं। वह पहली बार विधायक बने हैं।
जल्द ही राजनाथ सिंह राजस्थान के सीएम के नाम का एलान करेंगे। वसुंधरा के हाथ में एक पर्ची है। माना जा रहा कि वसुंधरा ही नए सीएम का नाम प्रस्तावित करेंगी।
राजस्थान में BJP विधायक दल की बैठक शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि बैठक में राज्य के नए मुख्यमंत्री का चुनाव किया जाना है। बैठक में BJP के केंद्रीय पर्यवेक्षक, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और दो सह-पर्यवेक्षक विनोद तावड़े और सरोज पांडे मौजूद हैं। पार्टी सूत्रों ने कहा,‘‘बैठक शुरू हो गई है।’’
सीएम फेस तय होने से पहले ही सीएम का सुरक्षा काफिला बीजेपी दफ्तर पहुंच गया है। बीजेपी विधायक दल की बैठक शुरू होने वाली है।
कहा जा रहा है कि राजस्थान में बीजेपी सीएम के साथ दो डिप्टी सीएम बनाएगी।
राजस्थान का मुख्यमंत्री कौन होगा, यह थोड़ी देर में स्पष्ट हो जाएगा। बीजेपी सूबे की कमान किसे सौंपेगी, यह भी जानना चाहते हैं। कल मध्य प्रदेश में मोहन यादव के नाम ने सभी को चौंका दिया।
पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल, गजेंद्र सिंह शेखावत और अश्विनी वैष्णव राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की दौड़ में सबसे आगे बताए जा रहे हैं।
थोड़ी देर में शुरू होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक।
#WATCH | BJP central observers for Rajasthan, Rajnath Singh, Vinod Tawde, Saroj Pandey along with Union Minister Pralhad Joshi, BJP leaders CP Joshi, Vasundhara Raje and other leaders at the BJP office in Jaipur. pic.twitter.com/ek4RXxyyq5
— ANI (@ANI) December 12, 2023
बीजेपी के तीनों पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे पार्टी कार्यालय पहुंच चुके हैं। राज्य की पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी पार्टी कार्यालय पहुंच गई हैं। थोड़ी देर में पार्टी की मीटिंग शुरू होगी।
राजनाथ सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मुलाकात कर रहे हैं। वसुंधरा राजे सीएम पद की प्रमुख दावेदार हैं। वसुंधरा के समर्थन में कई विधायक भी हैं।
बीजेपी के कई विधायक पूर्व सीएम वसुंधरा राजे से मुलाकात कर रहे हैं। इस बीच भाजपा विधायक कालूराम मेघवाल ने कहा है कि वसुंधरा राजे ही सीएम बनेंगी। वहीं बीजेपी विधायक शंकर सिंह रावत ने भी वसुंधरा को सीएम बनाने की मांग की है।
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने विधायक दल की बैठक से पहले कहा, ”राजनीति संभावनाओं का खेल है। हमारे विधायक आज शाम 4:30 बजे तय करेंगे कि सीएम कौन होगा? यह राजस्थान के लिए ऐतिहासिक दिन है। जनता ने राजस्थान में डबल इंजन की सरकार को चुना है।”
बीजेपी विधायक गोपाल शर्मा पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से मिलने उनके आवास पर पहुंचे हैं। इससे पहले भी कई विधायक वसुंधरा राजे से मिल चुके हैं। वसुंधरा राजे सीएम पद की रेस में हैं।
राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि विधायक दल की बैठक आज होगी। उन्होंने कहा, “पर्यवेक्षक आज पहुंचेंगे। आज शाम 5 बजे तक सब कुछ स्पष्ट हो जाएगा। मैं इस दौड़ (सीएम पद) में नहीं हूं।”
मध्य प्रदेश के मनोनीत मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, “मैं भाजपा का एक साधारण पार्टी कार्यकर्ता हूं, लेकिन मैं राज्य के लोगों की संभव तरीके से सेवा करने के लिए सब कुछ सुनिश्चित करूंगा। चूंकि शपथ ग्रहण समारोह कल आयोजित किया जाएगा, इसलिए हम इसमें पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, जेपी नड्डा और योगी आदित्यनाथ के शामिल होने की तैयारी कर रहे हैं।”
राजस्थान में आज बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी। वहीं इस बैठक से पहले पर्यवेक्षक और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से जयपुर में मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात दोनों नेताओं के बीच अकेले में होगी।
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने हाल की ट्रेन दुर्घटनाओं और परिवहन प्रणाली पर उनके प्रभावों पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है। कांग्रेस सांसद ने बालासोर रेल हादसे का भी जिक्र किया है।
Winter Session of Parliament | Congress MP Gaurav Gogoi gives Adjournment motion notice in Lok Sabha to discuss the recent train accidents and their effects on the transportation system. pic.twitter.com/jT6r7UFXTk
— ANI (@ANI) December 12, 2023
राजस्थान का मुख्यमंत्री चुनने के लिए केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडे जयपुर पहुंचेंगी। ये तीनों नेता पर्यवेक्षक नियुक्त किये गए हैं। आज शाम जयपुर में विधायक दल की बैठक होगी और मुख्यमंत्री चुने जायेंगे।
मध्य प्रदेश में बीजेपी ने मोहन यादव को मुख्यमंत्री घोषित किया है। मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से तीन बार के विधायक हैं। मोहन यादव शिवराज सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भी रह चुके हैं।
राजस्थान में मुख्यमंत्री पद के लिए कई दावेदार हैं। चार सांसद भी विधानसभा चुनाव जीते हैं और वह भी मुख्यमंत्री पद के लिए संभावित दावेदार हैं। वसुंधरा राजे के अलावा दीया कुमारी, बालकनाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, गजेंद्र शेखावत समेत कई दावेदार हैं।
छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश के लिए बीजेपी ने मुख्यमंत्री का ऐलान कर दिया है। इस बीच आज यानी मंगलवार को राजस्थान में विधायक दल की बैठक है। आज राजस्थान के मुख्यमंत्री का भी ऐलान हो जाएगा। अब बड़ा सवाल यह उठता है कि राजस्थान में बीजेपी वसुंधरा राजे को फिर से मुख्यमंत्री बनाएगी या फिर मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की तरह ही राज्य में नए चेहरे पर दांव लगाएगी? संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है। आर्टिकल 370 पर सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुना दिया है।