महाराष्ट्र के औरंगाबाद के पास शुक्रवार को 16 प्रवासी मजदूरों को एक मालगाड़ी ने रौंद दिया। इस घटना के बाद हर कोई शोक व्यक्त कर रहा है। टीवी चैनल एनडीटीवी ने पटरी पर चल रहे मजदूरों को लेकर रिपोर्टिंग की। वरिष्ठ पत्रकार रवीश कुमार ने अपने शो ‘देस की बात’ रवीश कुमार के साथ में इस रिपोर्ट को दिखाया। इस दौरान कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और पटरी पर चल रहे लोगों को वहां से भागने लगे। एक पुलिसकर्मी ने वहां से लाइव रिपोर्टिंग कर रहे पत्रकार को भी यहां से जाने को कहा, साथ ही टीवी चैनलों पर जनता से सच्चाई छुपने का आरोप लगाया। इसपर रवीश ने उनसे कहा कि ये तो अब पत्रकारिता सिखाने लगे।

रिपोर्टर वहां खड़े मजदूरों से बात कर रहे थे। तभी कुछ पुलिसकर्मी वहां पहुंच गए और लोगों को पटरी से भागने लगे। एक पुलिसकर्मी ने पत्रकार से कहा “आप भी कॉर्पोरेट करिए और यहां से जाइए।” पत्रकार ने कहा “सर मैं आप की सारी बात समझ रहा हूं। लेकिन यहां पर जो मजदूर चल रहे हैं उनकी हकीकत भी तो दिखनी पड़ेगी। इसपर पुलिसकर्मी ने कहा कि आप गलत जगह पर इंटरव्यू ले रहे हैं। जवाब में पत्रकार ने कहा कि लोग गलत जगह पर चल रहे हैं।

Coronavirus Live update: यहां पढ़ें कोरोना वायरस से जुड़ी सभी लाइव अपडेट….

पुलिसकर्मी ने कहा “हमे ऊपर से बोला गया है कि पटरी से लोगो को हटाओ। अब जो अधिकारी बोलेगा हम वही करेंगे ना। हमें आदेश हैं कि पटरी पर चल रहे लोगों को उनके घर वापस भेजने को कहा गया है। पत्रकार ने पूछा “क्या रेलवे इन लोगों को कुछ खाने पीने को दे रहा है।” इसपर पुलिसकर्मी ने कहा “मुझे इस्स बारे में कोई जानकारी नहीं है। आप अपना कैमरा बंद कीजिये और प्लीज यहां से जाइए। पत्रकार ने कहा कि ये टीवी पर लाइव जा रहा है। पुलिसकर्मी ने कहा कि आप लोग लोकतंत्र का चौथा खंभा हो और आप लोग पब्लिक को हिला रहे हो। आप सच्चाई नहीं दिखा रहे। आप अपना फायदा देख रहे हो। ये गलत बात है। आपको इनको समझाना चाहिए कि यहां मत चलो। इसपर रवीश ने स्टुडियो से कहा “ये तो पत्रकारिता सिखा रहे हैं। अभी एक आदमी कह रहा था कि यहां से 4000 लोग गए हैं और ये अब कह रहे हैं यह गलत जगह है। कमाल है।”

बता दें लॉकडाउन के ऐलान होने के बाद से ये मजदूर लाखों की संख्या में अपने घर की  तरफ पैदल ही चल रहे हैं। लॉकडाउन के चलते इनके पास कोई रोजगार नहीं है। खाने-पीने के लिए पैसे नहीं है। ऐसी स्थिति में वे पैदल ही अपने गांवों की ओर चल रहे हैं। राज्य की सीमाओं को सील कर दिया गया है और वहां पुलिस तैनात है। पुलिस के डर से अब प्रवासी मजदूर नए-नए रास्ते खोज रहे हैं और वो रेलवे पटरियों के रास्ते भी घर की तरफ जा रहे हैं।

Coronavirus/COVID-19 और Lockdown से जुड़ी अन्य खबरें जानने के लिए इन लिंक्स पर क्लिक करें: शराब पर टैक्स राज्यों के लिए क्यों है अहम? जानें, क्या है इसका अर्थशास्त्र और यूपी से तमिलनाडु तक किसे कितनी कमाई । शराब से रोज 500 करोड़ की कमाई, केजरीवाल सरकार ने 70 फीसदी ‘स्पेशल कोरोना फीस’ लगाई । लॉकडाउन के बाद मेट्रो और बसों में सफर पर तैयार हुईं गाइडलाइंस, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन । भारत में कोरोना मरीजों की संख्या 40 हजार के पार, वायरस से बचना है तो इन 5 बातों को बांध लीजिये गांठ…। कोरोना से जंग में आयुर्वेद का सहारा, आयुर्वेदिक दवा के ट्रायल को मिली मंजूरी ।