मशहूर शायर मुनव्वर राणा का कहना है कि अगर AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी की वजह से सीएम योगी आदित्यनाथ फिर से यूपी के मुख्यमंत्री बनते हैं तो शायर प्रदेश छोड़ देंगे। शायर ने कहा, ” ओवैसी की मदद से यूपी में अगर योगी आदित्यनाथ फिर से CM बने तो मैं राज्य छोड़ दूंगा, ये भी मान लूंगा की ये राज्य मुसलमानों के रहने लायक नही है।”

मुनव्वर राणा ने AIMIM के यूपी में चुनाव लड़ने पर कहा कि बीजेपी और AIMIM दोनों ऐसी पार्टियां हैं जो सिर्फ एक दूसरे को दिखाने के लिए चुनावी मैदान में एक दूसरे के खिलाफ लड़ रही हैं। जबकि दोनों सूबे में वोटों का मजहबी आधार पर ध्रुवीकरण करना चाहती हैं। शायर ने कहा कि ओवैसी की पार्टी के चुनाव लड़ने से बीजेपी को ही फायदा होगा। उन्होंने कहा कि यूपी के मुस्लिम समुदाय में थोड़ी अक्ल होगी तो वे ओवैसी को वोट नहीं देंगे।

बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की मध्य जोन इकाई की उपाध्यक्ष और मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू पर शुक्रवार को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा के लखनऊ में धरने के दौरान दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया।

लल्लू ने इन आरोपों को गलत बताया है। उरूसा ने आरोप लगाया कि जब वह गांधी प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन से पहले प्रियंका का अभिवादन करने उनके नजदीक पहुंचीं तो लल्लू ने उन्हें बेइज्जत करके वहां से चले जाने को कहा।

उरूसा ने कहा कि जब लखनऊ में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) और राष्ट्रीय नागरिक पंजी (एनआरसी) के खिलाफ प्रदर्शन की बारी थी तब लल्लू उनसे सहयोग मांगते थे। आज जिस तरह उन्होंने बर्ताव किया उससे वह बहुत आहत हैं।

उधर, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने उरूसा के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं हुआ था। उरूसा पार्टी की सम्मानित पदाधिकारी हैं और उनका अपमान करने का कोई सवाल ही नहीं उठता।

लल्लू ने कहा कि बल्कि खुद उन्होंने ही प्रियंका से उरूसा का परिचय कराया था। उरूसा खुद को जहां से हटाए जाने की बात कर रही हैं वहां प्रियंका के अलावा किसी और को नहीं बैठना था।