भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने शनिवार (दो अप्रैल, 2022) को सोशल मीडिया पर उगाड़ी की शुभकामनाएं दी, जिस पर कई लोग उनके मजे लेने लगे। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट टि्वटर पर उन्होंने बधाई संदेश में लिखा था, “हैपी उगाड़ी टु ऑल। (आप सभी को उगाड़ी की शुभकामनाएं)”

माल्या के इस ट्वीट पर कुछ लोगों ने कमेंट कर उन्हें भारतीय बैंकों से कर्ज के तौर पर लिए गए पैसों को लौटाने के लिए कह दिया। @happu_Sing नाम के हैंडल से कहा गया, “इतै ही आजा ससुर, साथ में ही सेलिब्रेट कर लेंगे।” @YoYoDhanjeeSin2 ने कहा- पैसवा कहिया भेजिएगा चचा?

तंज कसते हुए @vaishaliyaarrrr नाम के हैंडल से कहा गया, “आपके इंतजार में कुवारी रह जाऊंगी। अब तो आ जाओ।” @Ananya_888 ने लिखा कि तुम्हारे पापों का फल आईपीएल टीम आरसीबी भुगत रहा है। पैसे वापस करो। @ajo13_ ने माल्या को टैग करते हुए सवाल पूछा- यह पैसे लेकर दूसरे मुल्क भाग जाते हैं, तो पुलिस पकड़ती नहीं है क्या?

माल्या के बधाई वाले संदेश पर @musafir_hu_yar ने कहा कि अच्छा है, पर आप पैसे लौटाइए। @notaaashiii ने पूछा कि अंकल आप भारत कब आओगे? मजाकिया लहजे में @gumptionboye ने कहा कि सर, कम से कम आधार कार्ड लिंक कराने ही आ जाओ।

@Umeshjoshi2406 की प्रोफाइल से कहा गया, “घर आ जा परदेसी, तेरा देश बुलाए रे…।” @Pathaan4SRK ने कहा- भाई सिर्फ बैंक बंद रहने पर ही टि्वटर पर चमकते हैं।

दरअसल, माल्या मौजूदा समय में लंदन में हैं। वह यूके भागने के बाद से फिलहाल वहीं हैं। उन पर भारतीय बैंकों के साथ नौ हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का आरोप है। माल्या के स्वामित्व वाली किंगफिशर किसी जमाने में भारत में मशहूर बीयर ब्रांड्स में एक था, पर उसे बाद में हाइनकन (Heineken) ने खरीद लिया था।

वैसे, माल्या को भारत लाए जाने की कोशिशें काफी समय से की जा रही हैं, जबकि उसके व उससे मिलते-जुलते अन्य भगोड़े कारोबारियों (मेहुल चोकसी और नीरव मोदी आदि से) के खिलाफ भी सरकार ऐक्शन ले रही है है। हाल ही में बजट सत्र के दौरान राज्यसभा में लिखित जवाब में केंद्र की ओर से बताया गया था कि उसने इन तीनों से जुड़ीं 19 हजार करोड़ से अधिक संपत्तियों को अटैच किया है।