घोटाले की आंच से तप रहे पंजाब एंड महाराष्ट्र कॉपरेटिव (PMC) बैंक के निलंबित एमडी जॉय थॉमस की निजी जिंदगी को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक जॉय थॉमस ने अपनी सेक्रेटरी के साथ दूसरी शादी की थी। दूसरी शादी करने के लिए जॉय ने बाकायदा इस्लाम धर्म कबूला था। लॉकअप में पूछताछ के दौरान जॉय थॉमस ने बताया कि उन्होंने 2005 में ही इस्लाम धर्म कबूल किया और अपनी सेक्रेटरी से शादी की थी। पुलिस ने यह भी पाया कि जिस महिला से उन्होंने शादी की उनके नाम पर पुणे में 9 फ्लैट रजिस्टर्ड हैं। गौरतलब है कि जॉय थॉमस पीएमसी बैंक में हुए 4,335 करोड़ के घोटाले में जेल में बंद हैं। उनके साथ-साथ रियल एस्टेट ग्रुप के HDIL के प्रमोटर्स राकेश वधावन, बेटा सारंग और बैंक के पूर्व चेयरमैन वरयाम सिंह भी आरोपी हैं।

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ के मुताबिक पीएमसी बैंक के निलंबित एमडी जॉय थॉमस दोहरी जिदंगी जी रहे थे। उन्होंने पत्नी और बच्चों के रहते हुए अपनी सेक्रेटरी के साथ रिश्ते कायम किए। TOI की खबर के मुताबिक अधिकारी ने बताया, “थॉमस शादीशुदा थे और उनका परिवार था। बावजूद इसके उन्होंने अपनी सेक्रेटरी के साथ संबंधों को आगे बढ़ाया। 2005 में उनकी सेक्रेटरी ने नौकरी से इस्तीफा दिया और बताया कि वह शादी कर रही हैं और दुबई शिफ्ट हो रही हैं। आखिरी बार बैंक में उन्हें बस यही कहते सुना गया था।”

अधिकारी ने अखबार को बताया कि जॉय की सेक्रेटरी दुबई न जाकर पुणे चली गई और बाद में दोनों शादीशुदा जिंदगी जीने लगे। इस दौरान वहां पर प्रॉपर्टी भी उन्होंने अपनी बीवी के नाम से बनाई। लेकिन, अगर इसका ताल्लुक बैंक घोटाले से मिलता है तो इसे जब्त कर लिया जाएगा। अधिकारी के मुताबिक, “वह (सेक्रेटरी) पुणे शिफ्ट हो गईं और उनके शौहर, जो जॉय से जुनैद बन गए थे, वह मुंबई से पुणे आने-जाने लगे। हम इस बात की पड़ताल कर रहे हैं कि उन्होंने पुणे की संपत्ति कैसे खरीदी। यदि हमें इसके अपराध (पीएमसी घोटाला) से जुड़े होने की जानकारी हाथ लगती है तो हम संपत्ति को अटैच कर देंगे, जिसकी कीमत 4 करोड़ रुपये के करीब है।”

पूछताछ के दौरान पता चला है कि 62 साल के जॉय थॉमस इस्लाम कबूल करने के बाद अपने नाम जुनैद का कहीं जिक्र नहीं किया। बतौर जुनैद उनका किसी भी फाइनैंशल कामकाज में जिक्र नहीं है। उन्होंने जॉय थॉमस के नाम से ही अपनी आर्थिक गतिविधियों को कायम रखा। उन्होंने धर्मांतरण सिर्फ अपनी सुविधा के लिए किया था। पुलिस इससे पहले भी मुंबई और थाणे में स्थिति थॉमस के 4 फ्लैट्स को चिन्हित करके उन्हें अटैच कर दिया था। इनमं से एक उनकी पहली पत्नी से हुए बच्चे के नाम है। जानकारी के मुताबिक दूसरी पत्नी के साथ उन्होंने एक बच्ची को गोद भी लिया जिसकी उम्र अब 11 साल है। इसके सात ही 10 साल का उनका एक बेटा भी है।