प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस उपाध्‍यक्ष राहुल गांधी के ठीक होने की कामना की है। स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री जेपी नड्डा ने सोमवार को यह जानकारी दी। नड्डा ने ट्वीट किया, ”पीएम मोदी से राहुल गांधी की अस्‍वस्‍थता के बारे में पता चला। वे उनके स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर काफी चिंतित हैं। पीएम की चिंताओं को देखते हुए उनके स्‍वास्‍थ्‍य के बारे पूछा और उनके जल्‍द ठीक होने की कामना की।’

राहुल गांधी पिछले सप्‍ताह बीमार हो गए थे। इसके चलते उन्‍होंने पुदुचेरी, तमिलनाडु और केरल में दो दिन की चुनावी यात्रा भी रद्द कर दी थी। उन्‍हें तेज बुखार बताया जा रहा है। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि उन्‍हें अभी भी तेज बुखार है और डॉक्‍टर्स ने आराम करने की सलाह दी है।