PM Narendra Modi News: दिल्ली चुनाव को लेकर भले ही सियासी पारा चढ़ा हुआ हो लेकिन दिल्ली-NCR समेत पूरे उत्तर भारत में ठंड का कहर जारी है। ऐसे में ग्राउड रिपोर्ट में जुटे हैं। ऐसे में BJP की चुनावी प्लानिंग को लेकर पार्टी की बैठक कवर करने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे पत्रकारों को कार से उतरकर पीएम मोदी ने ठंड से बचने के सलाह दी। इसके साथ ही पीएम मोदी ने सभी को नए साल से लेकर लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामनाएं दी हैं।

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए बीजेपी दफ्तर पहुंचे थे। इस मौके पर उनके स्वागत के लिए एक तरफ जहां बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर बीजेपी नेता खड़े थे। तो दूसरी तरफ कवरेज के लिए पत्रकार अपने माइक और कैमरों के साथ खड़े थे। पीएम मोदी अचानक अपनी कार से उतरे और बीजेपी दफ्तर की सीढ़ियां चढ़ने के बजाए पत्रकारों की तरफ आ गए।

आज की बड़ी खबरें

‘ठंड में खुद संभालिए आप लोग’

बीजेपी दफ्तर के बाहर खड़े मीडिया रिपोर्टर्स और कैमरामैन के बीच पहुंचे PM मोदी ने सभी को नए साल, लोहड़ी और मकर संक्रांति की शुभकामानएं दी। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि वे ठंड तेज पड़ रही है। ऐसे वे सभी ठंड से खुद को संभाल कर रखें और अपने सिर को ठंड के चलते ढककर रखें।

अरविंद केजरीवाल पर क्यों गुस्से में आग बबूला हो गए गिरिराज सिंह?

बीजेपी को अभी जारी करनी है 41 उम्मीदवारों की लिस्ट

बता दें कि दिल्ली विधानसभा को लेकर बीजेपी ने अभी तक अपने 29 उम्मीदवार ही घोषित किए हैं, जबकि सत्ताधारी आम आदमी पार्टी सभी 70 और कांग्रेस पार्टी 48 प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। बचे हुए 41 उम्मीदवारों के नामों को लेकर आज दिल्ली में बीजेपी के हेडक्वार्टर में अहम बैठक हुई।

बीजेपी की चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से लेकर गृहमंत्री अमित शाह जैसे दिग्गज बीजेपी दफ्तर पहुंचे। माना जा रहा है कि जल्द ही बीजेपी अपने बचे हुए सभी प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर सकती है।

बता दें कि दिल्ली एनसीआर समेत पूरा उत्तर भारत इस समय कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। न्यूनतम पारे में गिरावट के बीच मौसम विभाग का अनुमान है कि दिल्ली में अगले दो दिनों में बारिश भी हो सकती है, जिसके चलते ठिठुरन और बढ़ सकती है। इस ठंड में भी सियासी पारा चढ़ा हुआ है और एक दूसरे पर राजनेता कटाक्ष करते हुए अपनी चुनावी प्लानिंग में जुटे हुए हैं। दिल्ली चुनाव से जुड़ी अन्य सभी खबरें पढ़ने के लिए के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।