संशोधित नागरिकता कानून के विरोध में बीते दिनों दिल्ली में हिंसा का माहौल देखने को मिला था। अब भाजपा ने आरोप लगाया है कि संशोधित नागरिकता कानून को लेकर चले विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली से विधायक रहे शोएब इकबाल के बेटे मोहम्मद इकबाल ने ‘पीएम मोदी को धमकी दी थी।’ भाजपा नेता संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि “मोहम्मद इकबाल, जो शोएब इकबाल का बेटा है और काउंसलर भी है, उसने CAA प्रोटेस्ट के दौरान अपने भाषण में कहा कि, ऐ नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले, इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरियत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे।”
भाजपा नेता संबित पात्रा ने नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि “ये किस तरह की भाषा है, क्या अब देश शरीयत के अनुसार चलेगा?” बता दें कि शोएब इकबाल दिल्ली की मटिया महल विधानसभा सीट से 5 बार विधायक रहे हैं। हाल ही में वह कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में शोएब इकबाल ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
भाजपा नेता संबित पात्रा ने कहा कि “दिल्ली में शोएब इकबाल, जो कांग्रेस के बड़े नेता हैं, उनके बेटे मोहम्मद इकबाल ने कल अरविंद केजरीवाल से मुलाकात कर आप ज्वाइन की है। ये वहीं शोएब इकबाल हैं, जिन्होंने कांग्रेस में रहते हुए कहा था कि अरविंद केजरीवाल के रहने की जगह सिर्फ जेल है! उन्होंने कहा कि शोएब इकबाल को कई मामलों में दोषी करार दिया जा चुका है।”
पात्रा ने कहा कि “पूरे देश में सीएए को लेकर हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है, तो ये कहा जा सकता है कि ये तुष्टिकरण का 20-20 मैच चल रहा है। आम आदमी पार्टी, कांग्रेस, टीएमसी, असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ये सब मिलकर मुसलमानों को भड़काकर, हिंसा व आगजनी का माहौल बनाना चाहते हैं।”
मोहम्मद इकबाल जो शोएब इकबाल का बेटा है और कॉउंसलर भी है ने CAA के प्रोटेस्ट के दौरान अपने भाषण में कहा कि ‘ ऐ नरेंद्र मोदी तू जिसका भी मोटा भाई होगा, तू सुन ले, इस जामा मस्जिद के चौक से हम तुझे कहते हैं कि हम गर्दन कटा लेंगे, लेकिन शरीयत में घुसपैठ बर्दाश्त नहीं करेंगे। pic.twitter.com/VEBSSMUsL2
— BJP (@BJP4India) January 10, 2020
संबित पात्रा ने कहा कि आज खुलासा हुआ है कि देश में चाहे आगजनी हो, चाहे हिंदू-मुसलमान के बीच बंटवारा हो या फिर आप गर्दन काटने की बात करें ये सब जायज है, केजरीवाल इन्हें अपनी पार्टी में शामिल करेंगे और वोटबैंक की राजनीति करेंगे ताकि मुस्लिम वोटबैंक को साधा जा सके।
समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए पात्रा ने कहा कि “अखिलेश यादव और यूपी विधानसभा में उनके विपक्ष के नेता राम गोविंद चौधरी कहते हैं कि हम जब सत्ता में आएंगे तो जो लोग CAA के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं, उन्हें भत्ता देंगे। आप आग लगाओ, गोली चलाओ और पेंशन पाओ। इससे ज्यादा भद्दा कुछ हो सकता है क्या?”