प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंगलवार (25 अप्रैल, 2023) को केरल में दौरे का दूसरा दिन है। उन्होंने तिरुवनंतपुरम में रोड शो किया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। आज पीएम ने तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई। इसके अलावा, वॉटर मेट्रो की सौगात भी केरल राज्य को देंगे। आज रोड शो के दौरान पीएम पर फूलों की बारिश की गई और इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी लोगों की तरफ हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
ये है पीएम मोदी का आज का पूरा शेड्यूल
प्रधानमंत्री ने अपने दौरे के दूसरे दिन राज्य की पहली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। तिरुअनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन को रवाना किया गया। यह ट्रेन तिरुअनंतपुरम से कासरगोड तक जाएगी। इस ट्रेन में 16 कोच हैं और यह 11 स्टेशन को कवर करेगी। इस रूट में कोल्लम, कोट्टयम, एर्नाकुलम, थ्रिसर, पालक्कड, पठानमथिट्टा, मलप्पुरम, कोढिकोड, कन्नूर और कासरगोड शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री तिरुअनंतपुरम सेंट्रल स्टेडियम में 3200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियाोजनाओं का भी शिलान्यास करेंगे।
शाम में प्रधानमंत्री 4 बजे नमो चिकित्सा शिक्षा और अनुसंधान संस्थान का दौरा करेंगे। 4.30 बजे दादर और नागर हवेली सिल्वासा में 4850 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं की आधारिशिला रखेंगे। वहीं, शाम में 6 बजकर 10 मिनट पर दमन में रोड शो और साढ़े 6 बजे दमन में देवका सीफ्रंट का भी उद्घाटन करेंगे।
इससे पहले सोमवार को प्रधानमंत्री ने एक जनसभा को संबोधित किया और सत्ताधारी माकपा और विपक्षी कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि दोनों के बीच संघर्ष से केरल को नुकसान हो रहा है। उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले दिनों में राज्य के लोग भाजपा को स्वीकार करेंगे। उन्होंने कहा कि पूर्वोत्तर राज्यों और गोवा- जहां ईसाई समुदाय की खासी आबादी है- ने भारतीय जनता पार्टी, उसके काम और उसकी सरकार को जिस तरह स्वीकार कर लिया है, केरल भी आने वाले दिनों में भाजपा को स्वीकार करेगा।
वंदे भारत बनाने वाले ने बताई इसकी पूरी कहानी Vande Bharat | Sundhanshu Mani Interivew
उन्होंने कहा, “हमारी सरकार स्थायी सरकारी नौकरी देने के लिए रोजगार मेला लगा रही है। भाजपा शासित हर राज्य में नौकरी देने का अभियान चल रहा है। हालांकि, वर्तमान केरल सरकार का युवाओं को नौकरी देने पर ध्यान केंद्रित नहीं है। केरल सरकार के इस रवैये को केरल के युवा कभी नहीं भूल सकते।”