निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) की तारीखों का आधिकारिक ऐलान अभी नहीं किया है लेकिन बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चुनावी मोड में आ गए हैं। आज बिहार के औरंगाबाद पहुंचे पीएम मोदी ने राज्य के विकास के लिए करीब 21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का शिलान्यास और लोकार्पण किया है। जेडीयू की एनडीए में वापसी के बाद आज पहली बार पीएम मोदी और नीतीश (Nitish Kumar) एक मंच पर थे। इस दौरान जहां पीएम ने नीतीश कुमार के कार्यकाल की तारीफ की, तो दूसरी ओर विपक्षी दलों पर हमला बोला है।
बिहार के औरंगाबाद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार का विकास मोदी की गारंटी है। उन्होंने कहा कि राज्य शांति और कानून व्यवस्था का राज ये मोदी की गारंटी है। मोदी ने कहा कि उनका मकसद बहन बेटियों की सुरक्षा करना है। पीएम मोदी ने कहा कि तीसरे टर्म में हमारी सरकार इन्हीं गारंटियों को पूरा करने और विकसित बिहार बनाने के लिए काम करेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि एक वो दौर था, जब बिहार के ही लोग अपने ही घरों से निकलने में डरते थे। एक ये दौर है, जब बिहार में पर्यटन की संभावनाएं विकसित हो रही हैं। नरेंद्र मोदी ने कहा कि बिहार को वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक ट्रेनें मिलीं, अमृत स्टेशनों का विकास किया जा रहा है।
बिहार में हो रहा आधुनिक विकास
मोदी ने कहा कि एनडीए की शक्ति बढ़ने के बाद बिहार में परिवारवादी राजनीति हाशिए पर जाने लगी है। परिवारवादी राजनीति की एक और विडंबना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज यहां करीब 21.5 हजार करोड़ रुपए की विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास हुआ है। इन परियोजनाओं में रोड इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़ी कई परियोजनाएं हैं, इनमें रेल इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी हैं और इनमें आधुनिक बिहार की मजबूत झलक भी है।
वहीं इस दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी मोदी सरकार की जमकर तारीफ की है। उन्होंने कहा कि वे भी इस प्लान पर काम कर रहे हैं कि एनडीए 400 पार के टारगेट को अचीव करें। एम नीतीश कुमार ने विश्वास दिलाया कि वे अब भी इधर-उधर नहीं होंगे। उन्होंने सभी से अपील की कि बिहार के विकास में सभी सहयोग दें।