शिवसेना यूबीटी के नेता संजय राउत लगातार पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर बयान दे रहे हैं। मंगलवार को एक बार फिर से संजय राउत ने पीएम नरेंद्र के RSS कार्यालय जाने पर टिप्पणी की है। मंगलवार को राजधानी नई दिल्ली में न्यूज एजेंसी ANI ने उनसे देवेंद्र फडणवीस के बयान को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा, “देवेंद्र फडणवीस RSS के नेता नहीं हैं, देवेंद्र फडणवीस नागपुर में रहते हैं, मुख्यमंत्री हैं लेकिन ये बात देश की बात है, महाराष्ट्र की बात नहीं है।”
संजय राउत ने आगे कहा, “दस साल बाद प्रधानमंत्री जो कभी संघ के प्रचारक रहे हैं, संघ कार्यालय में काम करते थे। वो दस साल बाद जाते हैं, प्रधानमंत्री बनने के बाद पहली बार जाते हैं, उनको बुलाया जाता है। कुछ न कुछ तो महत्वपूर्ण काम होगा न… प्रधानमंत्री ने खुद ने नियम बनाया है, 75 साल पूरे होने के बाद कोई सत्ता के पद पर नहीं रहेगा, ये उनका नियम है…”
उन्होंने कहा, “यही नियम आडवाणी साहब पर लागू हुआ, यही नियम मुरली मनोहर जोशी पर लागू हुआ, थावर सिंह गहलोत पर हुआ… बहुत लोगों पर हुआ… अपना ही बनाया हुआ नियम है, प्रधानमंत्री को खुद फॉलो करना पड़ेगा… इस बारे में संघ मुख्यालय पर निश्चित तौर पर बात हुई है…”
‘बीजेपी अध्यक्ष पद पर अपना आदमी बैठाना चाहता है संघ’
संजय राउत ने आगे कहा कि संघ यह भी चाहता है कि बीजेपी अध्यक्ष पद पर अब उनका आदमी बैठे। उन्होंने कहा, “…अब तक बीजेपी का राष्ट्रीय अध्यक्ष नहीं चुना गया है, टर्म खत्म हो गया है जेपी नड्डा जी का, उस बारे में बात हुई है। RSS के टॉप नेता वहां अपना आदमी लाना चाहते हैं क्योंकि पूरा mess हुआ है देश में…. ये बात तो चलती है, चलेगी, मोदी जी को जो नियम बना है, वो अपने लिए भी फॉलो करना होगा।”