पश्चिम बंगाल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर ताना मारते हुए कहा कि देश-विरोधी कितना भी ज़हर उगलें, गुस्सा नहीं आता, ‘भारत माता की जय’ पर नाराज हो जाती हैं।’ ममता सरकार को निशाने पर लेते हुए पीएम ने आगे कहा कि ‘इस सरकार के पहले ही साल में यह साफ हो गया था कि सरकार को ‘परिवर्तन’ से कोई मतलब नहीं है…इस सरकार को राज्य में भ्रष्टाचार, अपराध, हिंसा और प्रजातंत्र पर हमले को वापस लाना था और ममता सरकार की इसी काम में दिलचस्पी थी।’

पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में हमारी लड़ाई तृणमूल कांग्रेस से है, लेकिन हमें उनके छिपे दोस्तों से भी आगाह रहना है। लेफ्ट, कांग्रेस और टीएमसी पर्दे के पीछे से मैच फिक्सिंग में शामिल हैं…ये मिलते हैं और राजनीति पर चर्चा करते हैं। केरल में कांग्रेस और लेफ्ट दोनों ने 5-5 साल लूट मचाने की डील की है।

पीएम ने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए आगे कहा कि टीएमसी ने कई फॉल किये। इनमें बुरी सरकार, हिंसा, भ्रष्टाचार, और विश्वास पर हमला शामिल है। बंगाल की जनता देख रही है और जल्दी ही यहां की जनता टीएमसी को ‘राम कार्ड’ दिखाएगी।

हल्दिया में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “पिछली बार मैं नेताजी मैं नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी की जन्म जयंती पर बंगाल आया था। आज हल्दिया सहित पश्चिम बंगाल के विकास से जुड़ी करीब 5,000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास करने के लिए आपके बीच आया हूं। कोलकाता में साढ़े 8 हज़ार करोड़ रुपये की लागत से नया प्रोजेक्ट शुरू हो रहा है। बजट में चाय बागान पर खास ध्यान दिया गया।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल में रसोई गैस से जुड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण किया। यहां प्रधानमंत्री ने हल्दिया के रानीचक में गेल द्वारा निर्मित 348 किलोमीटर लंबी डोभी-दुर्गापुर प्राकृतिक गैस पाइपलाइन और फोर-लेन रोड ओवरब्रिज का उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने भारत पेट्रोलियम का एलपीजी आयात टर्मिनल राष्ट्र को समर्पित किया।